menu-icon
India Daily

रांची में मां के सामने चोरी के शक में बेटे की पीट-पीटकर कर दी गई थी हत्या, अब पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

झारखंड की राजधानी रांची में चोरी के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

mishra
रांची में मां के सामने चोरी के शक में बेटे की पीट-पीटकर कर दी गई थी हत्या, अब पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार
Courtesy: X

रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के चांया गांव में शुक्रवार (16 जनवरी) को एक दुखद घटना हुई. गांव में मोटर पंप चोरी के शक में विक्की नायक नामक युवक को परिजनों के सामने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सात नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कामेश्वर यादव (ग्राम मुरगी), रामजीत महतो और विनोद उरांव (ग्राम कसकोमा), सरहुल मुंडा, विजय मुंडा, सुकू नायक (तीनों ग्राम चांया) और बॉबी मुंडा शामिल हैं. इनमें से छह आरोपियों को पहले ही जेल भेज दिया गया है, जबकि एक आरोपी को रविवार को जेल भेजा जाएगा.

पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई

थाना प्रभारी नवीन शर्मा ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की भी जानकारी मिली है. जांच के बाद यदि अन्य लोग दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें भी जेल भेजा जाएगा. घटना के बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शनिवार सुबह परिजनों को सौंप दिया गया.

परिजनों और गांव का माहौल

जब विक्की का शव गांव में पहुंचा, तो परिजनों और विशेषकर मां के चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. स्थानीय विधायक सुरेश बैठा ने इस घटना को जघन्य अपराध करार देते हुए कहा कि मामूली चोरी के नाम पर किसी की हत्या करना बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है और दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

परिजनों को मिला राजनीतिक और प्रशासनिक समर्थन

घटना की जानकारी मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के कई नेताओं ने मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. नेताओं ने प्रशासन से भी अनुरोध किया कि मामले को स्पीडी ट्रायल के तहत निपटाया जाए, ताकि दोषियों को जल्दी सजा मिले.

अंतिम संस्कार से पहले गिरफ्तारी

पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया. प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जांच में कोई लापरवाही नहीं होगी. डीएसपी रामनारायण चौधरी और थानेदार नवीन कुमार शर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की, जिसके बाद शनिवार शाम को शव का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ.