Radhika Yadav Murder Case: एक हैरान कर देने वाली घटना ने खेल जगत को झकझोर दिया है. उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने सबको चौंका दिया है. राधिका को उसके पिता दीपक यादव ने पांच गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना न केवल हैरान करने वाली है, बल्कि दीपक यादव द्वारा दी गई वजहें भी जांच के घेरे में हैं. पुलिस ने आरोपी को उसी के घर से गिरफ्तार किया, जहां इस क़ातिलाना वारदात को अंजाम दिया गया था.
पूछताछ में दीपक यादव ने दावा किया कि वह अपनी बेटी राधिका से ताने सुनकर परेशान था और इन्हीं तानों के कारण उसने उसे मार डाला. दीपक के अनुसार, यह ताने उसकी बेटी की कमाई को लेकर थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था. लेकिन, इस पूरे मामले में कई सवाल खड़े हो गए हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है.
दीपक यादव कोई गरीब आदमी नहीं था, बल्कि वह खुद लाखों की कमाई करता था. ऐसे में यह सवाल उठता है कि जब वह खुद आर्थिक रूप से सक्षम था, तो उसे बेटी की कमाई पर ताने सुनने का क्या कारण था? क्या यह मानसिक असंतुलन या पिता की आत्मसम्मान की कमी का मामला था, या फिर राधिका की सफलता ने उसे किसी तरह की कुंठा का शिकार बना दिया था?
दीपक यादव ने बताया कि उसे गांव के लोगों से ताने सुनने पड़े थे. लेकिन जब पुलिस ने गांव में पूछताछ की, तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि दीपक वर्षों से गांव में गया ही नहीं था. ऐसे में सवाल उठता है कि दीपक ने ताने सुनने का दावा किस आधार पर किया?
इस केस में सबसे रहस्यमय और चुप्पा पहलू राधिका की मां का रवैया है. उन्होंने अब तक कोई लिखित बयान नहीं दिया. पुलिस ने उनसे कई बार संपर्क किया, लेकिन उन्होंने केवल मौखिक बयान दिए और आधिकारिक बयान देने से इंकार कर दिया. इस रहस्यमय स्थिति ने पूरे मामले को और भी पेचिदा बना दिया है.
राधिका यादव की हत्या के मामले में कई सवाल अभी तक अनुत्तरित हैं. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और अपराधी के मंशा और कारणों को जानने की कोशिश कर रही है.