menu-icon
India Daily

Radhika Yadav Murder Case: पिता ने पुलिस से कहा, ‘ऐसी FIR लिखो कि मुझे फांसी हो जाए’

परिवार ने प्रेम प्रसंग के विरोध को हत्या का कारण बताने वाली अफवाहों को खारिज किया. विजय ने कहा, “हमारा परिवार अशिक्षित नहीं है कि अंतरजातीय विवाह का विरोध करे. अगर ऐसा कुछ होता, तो गांव स्तर पर बात सुलझा ली जाती.”

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Radhika Yadav murder case Father told police Write such an FIR that I get hanged

हरियाणा के गुड़गांव में स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की कथित तौर पर उनके पिता दीपक द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के दो दिन बाद, परिवार ने इस जघन्य कृत्य की निंदा की. दीपक के बड़े भाई विजय यादव (54) ने शनिवार को बताया कि दीपक को अपने किए पर पछतावा है.

ऐसी FIR लिखो कि मुझे फांसी हो जाए

विजय ने कहा, “जो हुआ, वह गलत था. जब मैं पुलिस स्टेशन में उनके साथ था, उन्होंने पुलिस से कहा, ‘मेरा बयान और FIR इस तरह लिखो कि मुझे फांसी हो जाए.’ उन्होंने कहा कि उन्होंने कन्या वध जैसा अपराध किया है.” दीपक को शनिवार को दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

खाना बनाते वक्त पिता ने बेटी को मारी गोली

यह घटना गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे हुई. 25 वर्षीय राधिका रसोई में खाना बना रही थीं, तभी दीपक ने कथित तौर पर अपनी पिस्तौल से उन्हें गोली मार दी. दीपक के भाई कुलदीप (46), जो नीचे की मंजिल पर रहते हैं, ने गोली की आवाज सुनी और ऊपर पहुंचे, जहां राधिका खून से लथपथ पड़ी थीं. कुलदीप और उनके बेटे पीयूष ने राधिका को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

परिवार ने खारिज की प्रेम प्रसंग की बात

परिवार ने प्रेम प्रसंग के विरोध को हत्या का कारण बताने वाली अफवाहों को खारिज किया. विजय ने कहा, “हमारा परिवार अशिक्षित नहीं है कि अंतरजातीय विवाह का विरोध करे. अगर ऐसा कुछ होता, तो गांव स्तर पर बात सुलझा ली जाती.” दीपक के भाई राजेश (52) ने कहा, “उन्होंने राधिका के करियर के लिए सब कुछ किया, जो जरूरी था, वह खर्च किया. यह शायद क्षणिक गुस्से का परिणाम है.”

धीरे-धीरे कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही थी राधिका

पुलिस के अनुसार, दीपक को राधिका की सफलता बर्दाश्त नहीं थी. राधिका अंतरराष्ट्रीय डबल्स रैंकिंग में धीरे-धीरे ऊपर बढ़ रही थीं और एक निजी अकादमी में कोचिंग दे रही थीं. ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के अनुसार, राधिका की गर्ल्स अंडर-18 रैंकिंग 75, विमेंस डबल्स में 53 और सिंगल्स में 35 थी. पुलिस ने कहा कि अभी तक प्रेम संबंध या सोशल मीडिया पोस्ट को हत्या का कारण मानने के सबूत नहीं मिले. FIR में हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.