Palwal Girl Suicide: हरियाणा के पलवल से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड में करियर बनाने का सपना देख रही एक 19 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली. युवती ने आरोप लगाया था कि उसे फिल्मी सितारों से मिलवाने का लालच देकर पहले दोस्ती की गई, फिर नशीला पदार्थ पिलाकर उसका रेप किया गया और बाद में ब्लैकमेल कर मुंबई ले जाकर दोबारा शारीरिक शोषण किया गया.
पीड़िता ने मरने से पहले जो बताया वो किसी भी लड़की को डराने वाला है. उसका कहना था कि पलवल के ओमेक्स सिटी निवासी राज आर्य और उसकी पत्नी सपना गुप्ता ने उसे नौकरी दिलवाने का वादा कर 2 जनवरी को अपने घर बुलाया. फिर 17 फरवरी को कैंप स्थित एक ऑफिस ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशा मिला कर पिलाया और शारीरिक शोषण किया. इतना ही नहीं, उस दौरान सपना ने वीडियो और फोटो भी खींच लिए और धमकी दी कि किसी को बताया तो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे.
पीड़िता का आरोप है कि 4 अप्रैल को राज और सपना उसे मुंबई के गोरेगांव वेस्ट स्थित एक फ्लैट में ले गए और 11 अप्रैल को फिर से उसके साथ रेप किया गया. साथ ही उसे जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेलने की कोशिश की गई.
13 जून को पलवल कैंप थाना पुलिस ने राज आर्य और सपना गुप्ता के खिलाफ रेप, ब्लैकमेलिंग, धमकी, और षड्यंत्र जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था. लेकिन कहानी में एक और मोड़ तब आया जब राज आर्य ने खुद युवती और उसके परिवार वालों पर केस दर्ज करवा दिया.
राज ने 4 जून को मंडकौला पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज करवाई और कहा कि युवती ने उन्हें अपने घर बुलाकर, उसकी मां और मौसी के साथ मिलकर हथियार दिखाकर मारपीट की, कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बनाई और कैश व मोबाइल लूट लिए.
दोनों पक्षों में केस दर्ज होने के बाद युवती मानसिक रूप से टूट चुकी थी. उसकी मां ने बताया कि बेटी ने गुरुवार को जहर खा लिया. पहले उसे ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे नीलम पुल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.
पलवल कैंप थाना के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच गंभीर आरोप-प्रत्यारोप लगे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.