Shefali Jariwala Husband Video: 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून 2025 को 42 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया है. उनकी मृत्यु ने मनोरंजन जगत और फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया. शुरुआती खबरों में हृदयाघात को कारण बताया गया, लेकिन मुंबई पुलिस ने कहा कि मौत का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है. शेफाली के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए विले पार्ले के कूपर अस्पताल भेजा गया है. उनके पति, एक्टर पराग त्यागी, अस्पताल के बाहर गहरे शोक में डूबे दिखे और उन्होंने पैपराजी से निजता की भावुक अपील की.
28 जून को कूपर अस्पताल के बाहर पराग त्यागी को पैपराजी ने घेर लिया. वायरल वीडियो में वह अपनी कार से उतरते ही भीड़ से घिरे नजर आए. दुख और थकान से भरे चेहरे के साथ पराग ने हाथ जोड़कर कहा, 'कृपया ऐसा मत करो ना तुम लोग.' उनकी यह भावुक अपील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने फैंस का दिल तोड़ दिया.
मुंबई पुलिस को 27 जून की रात 1 बजे शेफाली की मौत की सूचना मिली. एक अधिकारी ने बताया, 'उनका शव अंधेरी स्थित उनके घर पर मिला. इसे पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है. मौत का कारण अभी अस्पष्ट है.' पुलिस ने पराग त्यागी और तीन अन्य लोगों के बयान दर्ज किए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शेफाली को पराग ने अंधेरी के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा होने की उम्मीद है.
शेफाली जरीवाला ने 2002 में म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' से रातोंरात प्रसिद्धि हासिल की, जिसने उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' का खिताब दिलाया. उन्होंने सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में छोटी भूमिका निभाई और कई म्यूजिक वीडियो में नजर आईं. 2019 में 'बिग बॉस 13' में उनकी बेबाक और जीवंत शख्सियत ने दर्शकों का दिल जीता. शेफाली की फिटनेस और सकारात्मकता ने उन्हें प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय बनाया.
शेफाली ने 2004 में मीत ब्रदर्स के हरमीत सिंह से शादी की थी, लेकिन 2009 में उनका तलाक हो गया. 2014 में उन्होंने एक्टर पराग त्यागी से शादी की, जिनके साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपने सुखद पल साझा करते थे. पराग का दुख और उनकी निजता की अपील इस कठिन समय में उनके प्यार और समर्पण को दर्शाती है.