menu-icon
India Daily

हरियाणा सरकार का यात्रियों के लिए बड़ा तोहफा! अब दिल्ली से बावल तक चलेगी नमो भारत ट्रेन, जानें कहां-कहां होंगे स्टॉप

Namo Bharat Train: हरियाणा सरकार ने नमो भारत ट्रेन के पहले चरण में बड़ा बदलाव करते हुए इसका रूट धारूहेड़ा से बढ़ाकर बावल तक कर दिया है. यह फैसला इंडस्ट्रियल एरिया बावल की जरूरतों को ध्यान में रखकर लिया गया है, जिससे हजारों यात्रियों और मजदूरों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Namo Bharat Train
Courtesy: Pinterest

Namo Bharat Route: हरियाणा सरकार ने नमो भारत ट्रेन परियोजना के पहले चरण में एक बड़े बदलाव को मंजूरी दे दी है. पहले इस ट्रेन को दिल्ली से धारूहेड़ा तक चलाने की योजना थी, लेकिन अब इसका रूट हरियाणा के एक बड़े इंडस्ट्रीयल एरिया  बावल तक बढ़ा दिया गया है. इस बदलाव से हजारों यात्रियों और इंडस्ट्रीयल लेबर को मदद मिलेगी.

यह ट्रेन दिल्ली, गुरुग्राम और राजस्थान के शाहजहांपुर को एक तेज, आधुनिक रेल नेटवर्क से जोड़ने की लॉन्ग टर्म का हिस्सा है. 

सरकार ने बदलाव को मंजूरी दी

यह फैसला केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा 18 सितंबर को एक बैठक में आपत्ति जताए जाने के बाद आया है. उन्होंने अनुरोध किया था कि इस रूट को बावल तक बढ़ाया जाए, क्योंकि यह हरियाणा-राजस्थान सीमा के पास स्थित है और एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी पत्र लिखकर हरियाणा सरकार से इस विस्तार का समर्थन करने का आग्रह किया. परिणामस्वरूप, 26 सितंबर को हरियाणा रैपिड मेट्रो ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMRTC) के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) को पत्र लिखकर बावल विस्तार को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी.

सरकार के पत्र में क्या है?

आधिकारिक पत्र में, डॉ. खरे ने कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई पिछली बैठक के बाकी फैसले अपरिवर्तित रहेंगे, लेकिन अब ट्रेन का रूट धारूहेड़ा की बजाय बावल तक करने पर विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में बावल से आगे रूट का विस्तार किया जाता है, तो हरियाणा सरकार अतिरिक्त लागत वहन नहीं करेगी.

बावल क्यों महत्वपूर्ण है

मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बावल एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है और यहां धारूहेड़ा की तुलना में अधिक यात्री आते हैं. पहले, अधिकारियों को यकीन नहीं था कि धारूहेड़ा के आगे पर्याप्त यात्री होंगे या नहीं. लेकिन राव ने बावल के आर्थिक महत्व और श्रमिक आबादी को रेखांकित करते हुए विस्तार पर जोर दिया. चलिए जानते हैं नमो भारत ट्रेन कहां रुकेगी?

दिल्ली में

  • सराय काले खां
  • आईएनए
  • मुनिरका
  • एयरोसिटी

गुरुग्राम और उसके आसपास

  • साइबर सिटी
  • इफको चौक
  • राजीव चौक
  • हीरो होंडा चौक
  • खेड़की दौला
  • मानेसर
  • पचगांव
  • बिलासपुर चौक
  • धारूहेड़ा
  • रेवाड़ी
  • बावल

इसके अलावा, गुरुग्राम में चार स्टेशन भूमिगत होंगे, जिससे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यह रूट और भी कारगर हो जाएगा.