menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी ने चला बड़ा दांव, इन 3 नेताओं को उतारा चुनावी मैदान में

Jammu and Kashmir Rajya Sabha Elections: बता दें कि सोमवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है, जिससे ठीक एक दिन पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

Kanhaiya Kumar Jha
जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी ने चला बड़ा दांव, इन 3 नेताओं को उतारा चुनावी मैदान में
Courtesy: Gemini AI

Jammu and Kashmir Rajya Sabha Elections: जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा सदस्यों के चुनाव को लेकर चल रही राजनीतिक हलचल के बीच, बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.  द्विवार्षिक चुनावों के लिए बीजेपी ने जो उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उसमें गुलाम मोहम्मद मीर, राकेश महाजन और सतपाल शर्मा के नाम शामिल हैं. नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन सोमवार है, जिससे ठीक एक दिन पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.  

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 4 सीटों के लिए राज्यसभा सदस्यों के चुनाव होने हैं, जिसको लेकर राजनीतिक हलचल तेज है और सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीतियों को धार देने में जुटी है. वही भाजपा ने इन नामों की घोषणा कर राज्यसभा चुनावों की तैयारियों में तेजी ला दी है. इससे पहले शनिवार को ही पार्टी की तरफ से शनिवार को ही उम्मीदवारों की सूची जारी करने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन देर रात तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई. वही रविवार सुबह ही पार्टी की तरफ से 3 उम्मीदवारी की सूची जारी कर दी गई है. 

कौन हैं 3 उम्मीदवार, जिसपर बीजेपी ने चला बड़ा दांव 

बीजेपी ने जिन 3 उम्मीदवारों पर घाटी में बड़ा दांव खेला है, उनमें गुलाम मोहम्मद मीर, जो कश्मीर घाटी से आते हैं, लंबे समय से संगठन से जुड़े रहे हैं और क्षेत्रीय मामलों पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. दूसरा नाम राकेश महाजन का है, जो जम्मू क्षेत्र के जाने-माने राजनीतिक चेहरे हैं और पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं. वही सतपाल शर्मा प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और संगठनात्मक मामलों में उनका अनुभव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है. 

बीजेपी उम्मीदवारों को नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गतगबंधन के उम्मीदवारों से मिलेगी कड़ी टक्कर 

इससे पहले शुक्रवार को नेशनल कांफ्रेंस के महासचिव अली मोहम्मद सागर ने जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा सदस्यों के चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामों के घोषणा की. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चौधरी मोहम्मद रमजान, शम्मी ओबेरॉय और सज्जाद किचलू की उम्मीदवारी घोषित की है.  NC से अभी 3 नामों की घोषणा की गई है, जबकि पार्टी ने एक सीट के लिए अभी कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इस सीट के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत जारी है.