Jammu and Kashmir Rajya Sabha Elections: जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा सदस्यों के चुनाव को लेकर चल रही राजनीतिक हलचल के बीच, बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. द्विवार्षिक चुनावों के लिए बीजेपी ने जो उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उसमें गुलाम मोहम्मद मीर, राकेश महाजन और सतपाल शर्मा के नाम शामिल हैं. नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन सोमवार है, जिससे ठीक एक दिन पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 4 सीटों के लिए राज्यसभा सदस्यों के चुनाव होने हैं, जिसको लेकर राजनीतिक हलचल तेज है और सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीतियों को धार देने में जुटी है. वही भाजपा ने इन नामों की घोषणा कर राज्यसभा चुनावों की तैयारियों में तेजी ला दी है. इससे पहले शनिवार को ही पार्टी की तरफ से शनिवार को ही उम्मीदवारों की सूची जारी करने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन देर रात तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई. वही रविवार सुबह ही पार्टी की तरफ से 3 उम्मीदवारी की सूची जारी कर दी गई है.
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने जम्मू एवं कश्मीर में होने वाले 03 (तीन) अलग-अलग अधिसूचना के द्विवार्षिक राज्य सभा चुनाव 2025 हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/CDCkL4pt35
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) October 12, 2025Also Read
- PM Modi-Anthropic CEO Meeting: भारत बनेगा AI की नई ताकत, PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले Anthropic CEO; जानें किन क्षेत्रों का बदलेगा भविष्य
- Durgapur Gangrape Case: बंगाल में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप मामले में 3 गिरफ्तार; और 2 की तलाश जारी
- Weather Update: दक्षिण भारत में 5 दिनों तक अलर्ट, पहाड़ी इलाकों में बढ़ रही कनकनी! जानें मौसम का हाल
बीजेपी ने जिन 3 उम्मीदवारों पर घाटी में बड़ा दांव खेला है, उनमें गुलाम मोहम्मद मीर, जो कश्मीर घाटी से आते हैं, लंबे समय से संगठन से जुड़े रहे हैं और क्षेत्रीय मामलों पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. दूसरा नाम राकेश महाजन का है, जो जम्मू क्षेत्र के जाने-माने राजनीतिक चेहरे हैं और पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं. वही सतपाल शर्मा प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और संगठनात्मक मामलों में उनका अनुभव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है.
इससे पहले शुक्रवार को नेशनल कांफ्रेंस के महासचिव अली मोहम्मद सागर ने जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा सदस्यों के चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामों के घोषणा की. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चौधरी मोहम्मद रमजान, शम्मी ओबेरॉय और सज्जाद किचलू की उम्मीदवारी घोषित की है. NC से अभी 3 नामों की घोषणा की गई है, जबकि पार्टी ने एक सीट के लिए अभी कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इस सीट के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत जारी है.