menu-icon
India Daily

Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर बहू ऐश्वर्या ने लुटाया प्यार, ऐसे दी ससुर को जन्मदिन की बधाई

Amitabh Bachchan Birthday: ऐश्वर्या राय ने अपने ससुर अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आराध्या के साथ उनकी एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसे देखकर फैंस भी भावुक हो उठे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Amitabh Bachchan Birthday
Courtesy: Instagram

Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने ससुर और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बेहद दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं दीं है. शनिवार को ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ और अपनी बेटी आराध्या बच्चन की एक प्यारी पुरानी तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में अमिताभ पारंपरिक पोशाक में नजर आ रहे हैं, उनके सिर पर एक छोटा सा मुकुट भी दिखाई दे रहा है. वहीं, नन्ही आराध्या अपने दादाजी के कंधे पर सिर टिकाकर मुस्कुराती दिख रही हैं.

पोस्ट के साथ ऐश्वर्या ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो प्यारे पा-दादाजी. प्यार और ईश्वर हमेशा आपका भला करे.' यह प्यारा कैप्शन और भावनात्मक तस्वीर देखकर फैंस भी खुद को रोक नहीं पाए और कमेंट्स में प्यार की बरसात कर दी.

ऐश्वर्या की पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन

ऐश्वर्या की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने दिल खोलकर अपना रिएक्शन साझा किया है. एक फैन ने लिखा, 'ऐश, आप स्वभाव से बहुत दयालु और नेकदिल हैं.'
दूसरे ने कमेंट किया, 'कितनी प्यारी इंसान.' वहीं तीसरे ने लिखा, 'वह हमेशा अमिताभ को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देती हैं, बहुत प्यारा रिश्ता है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)

यह पोस्ट इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि पिछले साल ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के बीच मतभेदों की खबरें सामने आई थीं. ऐसे में ऐश्वर्या की यह पोस्ट बच्चन परिवार में प्रेम और सम्मान की झलक पेश करती है.

परिवारिक रिश्तों को लेकर रही थीं अटकलें

पिछले साल ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में दरार की खबरें मीडिया में चर्चा में थीं. दरअसल, ऐश्वर्या और आराध्या ने अनंत अंबानी की शादी में बच्चन परिवार के अन्य सदस्यों से अलग शामिल होकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी थीं. उस समय यह कयास लगाए गए कि परिवार में मतभेद चल रहे हैं. हालांकि, बाद में ऐश्वर्या और अभिषेक को एक साथ कई इवेंट्स में देखा गया. इस साल अगस्त में दोनों को आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ लौटते हुए देखा गया, जिससे इन अफवाहों पर विराम लग गया.

अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर न सिर्फ परिवार बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी. काजोल, अजय देवगन, विजय वर्मा, प्रभास, फरहान अख्तर, शिल्पा शेट्टी और कृति सेनन जैसी हस्तियों ने बिग बी के लिए शुभकामनाएं साझा कीं हैं.