Ranbir Gangwa Pilot Car Accident: हरियाणा के PWD मंत्री रणबीर गंगवा के काफिले की पायलट गाड़ी गुरुवार रात एक हादसे में शामिल हो गई. यह टक्कर हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गढ़ी बस स्टैंड के पास एक ट्रक से हुई, जिसमें सब-इंस्पेक्टर (SI) सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. हादसे में स्कॉर्पियो गाड़ी के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए.
घटना के बाद घायलों को तुरंत हांसी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया. SI राजकुमार और कॉन्स्टेबल विजय को प्राथमिक इलाज के बाद हिसार रेफर किया गया, जहां सुबह छुट्टी दे दी गई. वहीं, SPO धर्मपाल की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
PWD मंत्री रणबीर गंगवा गुरुवार को रेवाड़ी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे और देर रात नेशनल हाईवे 152D के रास्ते हिसार लौट रहे थे. रास्ते में उनके काफिले को हांसी जिला पुलिस की PCR गाड़ी एस्कॉर्ट कर रही थी. इसी दौरान, गढ़ी बस स्टैंड के पास एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाई जिससे पायलट गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक से जा टकराई.
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के काफिले की गाड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसा गुरुवार रात करीब 2 बजे हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गांव गढ़ी के पास हुआ। #haryana #accident #CabinetMinister #pilotcar pic.twitter.com/dAMFCy9oX2
— Amandeep Pillania (@APillania) July 4, 2025
हादसे के तुरंत बाद सोरखी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. चौकी इंचार्ज ASI सम्मत सिंह ने बताया कि अब तक किसी घायल का बयान दर्ज नहीं हो सका है. ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से भाग गया.
यह पहला मौका नहीं है जब किसी मंत्री के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ हो. पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पूर्व सहकारिता मंत्री बनवारी लाल और सुभाष सुधा के काफिले की गाड़ियां भी पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं.