Shopman Shot Dead: हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ से सटे परनाला गांव में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. गांव के किराना दुकानदार सतबीर की दुकान के अंदर घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना उस वक्त हुई जब सतबीर अपनी दुकान खोलकर साफ-सफाई कर रहे थे. हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.
इस दिल दहला देने वाली वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप उठेगी. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर सतबीर की दुकान के पास पहुंचे. इनमें से एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दो युवक सीधे दुकान के अंदर घुस गए और सतबीर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.
फुटेज में यह भी साफ नजर आ रहा है कि एक बार हमलावर की पिस्तौल अटक गई थी, लेकिन उन्होंने दोबारा गोली चलाकर सतबीर को मौत के घाट उतार दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के समय पास की गली में कुछ लोग भी खड़े थे, लेकिन डर के मारे कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया.
पुलिस की शुरुआती जांच और परिवार वालों के बयान के मुताबिक, इस हत्या की वजह प्रेम विवाह बताया जा रहा है. मृतक सतबीर के बेटे ने गांव की ही एक लड़की से प्रेम विवाह किया था, जो रिश्ते में उसकी भांजी लगती थी. दोनों के घर पास-पास ही हैं. मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि लड़की के घरवाले इस शादी से बहुत नाराज थे और वे लगातार सतबीर के परिवार को धमकियां दे रहे थे. मृतक के भाई मोहर सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिसका नतीजा यह दुखद घटना है.
पुलिस के अनुसार, हत्या का आरोप गांव के ही सागर और साहिल पर लगा है. बताया जा रहा है कि इन्होंने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. डीसीपी मयंक मिश्रा और थाना एसएचओ पवनवीर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. डीसीपी ने मृतक के परिवार को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
इस सनसनीखेज हत्या से पूरे परनाला गांव में तनाव का माहौल है. ग्रामीण काफी डरे हुए हैं और उनमें प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई होती, तो इस घटना को टाला जा सकता था. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है. इस घटना ने एक बार फिर प्रेम संबंधों के कारण होने वाले खूनी संघर्षों को उजागर कर दिया है.