Khushi Mukherjee: स्प्लिट्सविला की कंटेस्टेंट रह चुकी खुशी मुखर्जी एक बार फिर अपने बोल्ड फैशन चॉइस के कारण सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनके एक गोल्डन मिनी हॉल्टर-नेक और बैकलेस आउटफिट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इस लुक को लेकर नेटिजन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया, और एक बुजुर्ग व्यक्ति के कमेंट ने विवाद को और हवा दी. लेकिन खुशी ने इन आलोचनाओं का करारा जवाब दिया है.
खुशी को हाल ही में मुंबई में एक रेस्तरां के बाहर गोल्डन रंग की ड्रेस में देखा गया, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन और थाई-हाई स्लिट थी. इस आउटफिट को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई. एक वायरल वीडियो में पास खड़े एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अप्रिय टिप्पणी की, जिसमें दावा किया गया कि खुशी ने अंडरवीयर नहीं पहना था. इस टिप्पणी ने ऑनलाइन बहस को और भड़का दिया. कई यूजर्स ने उनके पहनावे को ‘अश्लील’ करार दिया.
खुशी ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए वायरल बॉलीवुड से कहा, 'क्या आपने देखा था कि मैंने चड्ढी पहनी थी या नहीं? कोई बाहर चड्ढी के बिना तो नहीं निकलता, है ना? मैंने पेंटी पहनी थी, और उसकी स्ट्रिप ऊपर करके रखी थी.' उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अपने लुक को लेकर पूरी तरह सहज थीं. खुशी ने कहा, 'हवा चल रही थी, लेकिन मैंने सब कुछ संभाला. मैं असहज नहीं थी. फिर भी मेरा ‘उफ मोमेंट’ क्लिक हो जाता है.'
खुशी ने ट्रोल्स पर निशाना साधते हुए कहा, 'लोगों के अंदर इतना जहर भर गया है. क्या चाहते हैं? मैं आत्महत्या कर लूं? मैं नहीं करूंगी. शायद लोग मेरी वजह से ऐसा करें, पर मैं नहीं.' उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अपने फैशन चॉइस के साथ सहज हैं और उन्हें दूसरों की राय से फर्क नहीं पड़ता. खुशी ने यह भी बताया कि वह जानती हैं कि क्या दिखाना है और क्या नहीं.
टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने खुशी के पहनावे पर सवाल उठाते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बिना नाम लिए खुशी को ‘दीदी’ कहकर तंज कसा. फलक ने कहा, 'आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर जुर्माना लगता है, लेकिन ऐसे कपड़े पहनकर सड़क पर घूमने पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं?' कई सेलेब्स जैसे कृतिका सेंगर और टीना दत्ता ने फलक का समर्थन किया.