पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाज को हार्ट अटैक आ गया. बल्लेबाज, हरजीत सिंह, ने शानदार छक्का लगाया, लेकिन इसके तुरंत बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मैदान पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना रविवार, 29 जून की सुबह डीएवी स्कूल के ग्राउंड पर हुई, जहां स्थानीय खिलाड़ी एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेल रहे थे.
बल्लेबाज जोरदार छक्का मारता है. इसके बाद वो आराम से पिच पर आगे बढ़ते और जाकर बैठ जाते हैं. फिर वो अचानक पिच पर मुंह के बल गिर गए. दान पर मौजूद उसके खिलाड़ियों ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वो बेसुध हो चुका था. इस घटना से बाकी खिलाड़ी हैरान रह गए.
“सिक्सर मारते ही आई मौत”
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) June 29, 2025
पंजाब के फिरोजपुर में बल्लेबाज को क्रिकेट मैच के दौरान आया हार्ट अटैक, पिच पर ही मौत हो गई। #HeartAttack #vaccines pic.twitter.com/2fcezAtKyz
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हरजीत सिंह की मृत्यु का कारण अचानक दिल का दौरा बताया जा रहा है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हरजीत को छक्का मारने के बाद क्रीज पर बैठते और फिर अचानक गिरते हुए देखा जा सकता है.