menu-icon
India Daily

दुपट्टे से गला घोंटकर ससुरालवालों ने की बहू की हत्या, घर के बाहर गड्ढे में दफनाया शव

Haryana News: फरीदाबाद के नवीन नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला की हत्या उसके ससुरालवालों द्वारा की गई और उसका शव घर के बाहर एक गड्ढे में दफन किया गया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Faridabad Murder
Courtesy: X

Faridabad Murder: फरीदाबाद के नवीन नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला की हत्या उसके ससुरालवालों द्वारा की गई और उसका शव घर के बाहर एक गड्ढे में दफन किया गया. पुलिस ने अब महिला की सास को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में नए सुराग मिलने के बाद ससुर और पति की भूमिका का भी खुलासा हुआ है. पुलिस अब महिला के पति, अरुण की तलाश कर रही है, जो फरार है.

तनू नाम की महिला की लाश 20 जून को घर के बाहर बने गड्ढे में मिली. हालांकि, जांच में यह खुलासा हुआ कि तनू की हत्या 21 अप्रैल की रात को की गई थी और उसका शव तब से गड्ढे में दबा हुआ था. इस हत्याकांड में तनू के ससुर, भोज सिंह का नाम सामने आया, जो पहले गिरफ्तार हुए थे. लेकिन अब तनू की सास सोनिया और उसके पति अरुण का भी नाम सामने आया है.

हत्या का साजिश और भयावह योजना

पुलिस ने बताया कि भोज सिंह ने अपने घर के सामने 20 अप्रैल को एक गड्ढा खोदा था, जिसे घरेलू पानी निकालने के लिए खोला गया था. लेकिन, अगले दो दिन में इस गड्ढे को फिर से मिट्टी से ढक दिया गया. 22 अप्रैल को भोज सिंह ने पड़ोसियों को बताया कि तनू लापता हो गई है और उसने पुलिस स्टेशन में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवा दी, ताकि कोई संदेह न हो.

पुलिस का देर से एक्शन और नए खुलासे

तनू के परिवार ने उसकी लापता होने की खबर सुनते ही शक जताया और फौरन नवी नगर और पलला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. हालांकि, पुलिस ने दो महीने तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. तब तनू के परिवार ने डीसीपी उषा कुंडू से मामले की जांच की मांग की, जिसके बाद जांच का दायरा बढ़ाया गया और पुलिस ने गड्ढा खोदकर तनू का सड़ा-गला शव बरामद किया.

पुलिस ने भोज सिंह को गिरफ्तार किया था, लेकिन तनू के परिवार ने यह आरोप लगाया कि वह अकेले इस हत्या को अंजाम नहीं दे सकता. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने मामले की नई जांच शुरू की और पाया कि तनू की सास सोनिया और पति अरुण भी इसमें शामिल थे.

पुलिस के अनुसार, यह हत्या पहले से ही साजिश के तहत की गई थी. घटना की रात अरुण ने तनू और उसकी सास को नींद की गोलियां दीं. भोज सिंह ने तनू के साथ पहले रेप किया और फिर उसे दुपट्टे से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद दोनों ने शव को गड्ढे में दबा दिया और उसे मिट्टी से ढक दिया.

पुलिस ने शुरू किया फरार पति की तलाश

अब पुलिस अरुण की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद से फरार है. इस जघन्य अपराध ने सभी को हैरान कर दिया है, और अब यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.