Road Accident In Etawah: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गुरुवार की सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जब बिहार से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गिर गई. इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा एटा जिले के सैफाई क्षेत्र में मीलस्टोन 103 के पास हुआ. बताया जा रहा है कि ड्राइवर के सो जाने के कारण बस सड़क से पलटकर एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गई.
Uttar Pradesh: A double-decker bus traveling from Bihar to Delhi crashed on the Agra–Lucknow Expressway near Saifai, Etawah, after the driver allegedly dozed off. Two passengers, including a Nepali woman, were killed and over 50 injured. Police and district officials rushed to… pic.twitter.com/hnBkV21OFI
— IANS (@ians_india) June 26, 2025
हादसे के समय बस में करीब 80 यात्री सवार थे. मरने वालों की पहचान सईदा खातून (नेपाल) और मनोज कुमार (55) (दरभंगा, बिहार) के रूप में हुई है. घायलों में 50 से ज्यादा लोग शामिल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
हादसे के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. एटा के ज़िलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की. प्रशासन ने घायलों को जल्द से जल्द इलाज दिलवाने की कोशिश की है.
अधिकारियों ने हादसे के सही कारणों की जांच शुरू कर दी है, और जल्द ही इस मामले में और जानकारी दी जाएगी.