menu-icon
India Daily

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, ड्राइवर के नींद आने से पलटी डबल डेकर बस, दो की मौत

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गुरुवार की सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जब बिहार से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गिर गई. इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Road Accident In Etawah
Courtesy: X

Road Accident In Etawah: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गुरुवार की सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जब बिहार से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गिर गई. इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा एटा जिले के सैफाई क्षेत्र में मीलस्टोन 103 के पास हुआ. बताया जा रहा है कि ड्राइवर के सो जाने के कारण बस सड़क से पलटकर एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गई.

2 की मौत, दर्जनों घायल

हादसे के समय बस में करीब 80 यात्री सवार थे. मरने वालों की पहचान सईदा खातून (नेपाल) और मनोज कुमार (55) (दरभंगा, बिहार) के रूप में हुई है. घायलों में 50 से ज्यादा लोग शामिल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

बचाव कार्य और प्रशासन की प्रतिक्रिया

हादसे के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. एटा के ज़िलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की. प्रशासन ने घायलों को जल्द से जल्द इलाज दिलवाने की कोशिश की है.

अधिकारियों ने हादसे के सही कारणों की जांच शुरू कर दी है, और जल्द ही इस मामले में और जानकारी दी जाएगी.