menu-icon
India Daily

Haryana Weather Update: शीतलहर और कोहरे के साथ नए साल की होगी शुरुआत, यहां देखें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

नए साल की शुरुआत से ठीक पहले सर्दी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने हरियाणा के मौसम को लेकर यलो अलर्ट जारी की है. अनुमान लगाया गया है कि नए साल की शुरुआत हरियाणा में कड़ाके की सर्दी और कोहरे के साथ होने वाली है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Haryana Weather Update
Courtesy: x

Haryana Weather Update: हरियाणा में नए साल की शुरुआत कड़ाके की सर्दी के साथ हो रही है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में कोहरे और शीतलहर के लिए अलर्ट जारी किया है. विशेष रूप से 1 जनवरी से 6 जनवरी तक बारिश की संभावना जताई जा रही है. इन दिनों में कई स्थानों पर घना कोहरा होगा, जिससे विजिबिलिटी शून्य से केवल 5 मीटर तक रह सकती है.

पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के हिसार, जींद, भिवानी, झज्जर, रोहतक और अन्य जिलों में रात 12 बजे से ही गहरी धुंध छाई हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, 1 से 6 जनवरी के बीच दो पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पहाड़ों पर आएंगे, जिससे तापमान में गिरावट होगी और सर्द हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा. इस दौरान जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और झारखंड में शीतलहर बढ़ेगी.

इन जिलों में कोहरा और शीतलहर

मौसम से संबंधित एजेंसी स्काइमेट ने कहा कि इन दिनों हरियाणा में यलो अलर्ट रहेगा, खासकर पंचकूला, अंबाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल, गुरुग्राम, रोहतक, मेवात, पलवल, सिरसा, फतेहाबाद और हिसार जैसे जिलों में कोहरा और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. 

अंबाला में 5 डिग्री तापमान

प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई है. अंबाला में 5 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 10.1 डिग्री और हिसार में 9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा, प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी सामान्य से अधिक है. 

ठंड से नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग का अनुमान है कि 2 और 3 जनवरी को शीतलहर की स्थिति रहेगी और बादल छाए रहेंगे, जिससे ठंड से राहत की कोई संभावना नहीं दिखती.