menu-icon
India Daily

न्यू ईयर पार्टी के लिए पब ने बांट दिए कंडोम, पुणे में मचा बवाल, पुलिस तक पहुंचा मामला

पब ने 31 दिसंबर को होने वाली पार्टी के लिए जो निमंत्रण भेजे थे, उनमें कंडोम और ORS का पैकेट भी शामिल था, जिससे आमंत्रित लोगों में हैरानी और नाराजगी पैदा हुई. इस घटना को लेकर अब विवाद उठ चुका है, और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Pune Pub
Courtesy: x

New Year Party: पुणे के एक पब ने नए साल की पार्टी के निमंत्रण के साथ कंडोम और ORS (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) भेजकर विवाद खड़ा कर दिया है. यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है और राजनीतिक दलों ने इसकी कड़ी आलोचना की है.

महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और पुणे पुलिस आयुक्त से शिकायत की है. कांग्रेस के सदस्य अक्षय जैन ने कहा कि वे पब और नाइटलाइफ के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इस प्रकार की मार्केटिंग रणनीति पुणे की परंपराओं और संस्कृति के खिलाफ है. उनका मानना है कि इस तरह की हरकतों से युवाओं में गलत संदेश जा सकता है, जिससे समाज में अनुचित आदतों का प्रचार हो सकता है. उन्होंने पुलिस से पब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

कंडोम बांटना अपराध नहीं- पब मालिक

पब के मालिक ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि कंडोम का वितरण अपराध नहीं है. उनका दावा है कि यह कदम युवाओं के बीच जागरूकता फैलाने के लिए उठाया गया था. उनका उद्देश्य सुरक्षा को बढ़ावा देना और जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करना था. उन्होंने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया समाज में सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से नए साल का जश्न मनाने के संदेश के तहत की गई थी.

कांग्रेस ने पुलिस में की शिकायत

इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पब के मालिक से बयान लिए गए हैं. पुणे के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र युवा कांग्रेस ने शिकायत की है और स्थानीय पुलिस ने कार्यक्रम आयोजकों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. आयोजकों ने पुलिस को नए साल के सुरक्षित जश्न का प्रचार भी साझा किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. 

पुणे की परंपरा को लेकर उठा सवाल

यह मामला पुणे के पब और नए साल के जश्न के बीच बढ़ते विवादों की एक नई मिसाल बन गया है, जिसमें परंपरा, सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी का मुद्दा भी जुड़ा हुआ है.