Y Puran Suicide Case: आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की सुसाइड नोट में हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर नाम सामने आने के बाद उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया है. 52 वर्षीय वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित अपने सेक्टर-11 आवास पर कथित तौर पर खुद को गोली मार ली थी. सुसाइड नोट में डीजीपी शत्रुजीत कपूर सहित आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं.
जांच में सामने आया कि वाई पूरन की लिखी सुसाइड नोट में उन्होंने कुछ वरिष्ठ अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न और छवि खराब करने के आरोप लगाए. नोट में उन्होंने लिखा, 'उन्होंने मेरा करियर और मानसिक शांति दोनों नष्ट कर दिए. सिस्टम ने मुझे धोखा दिया.' सूत्रों के अनुसार, वाई पूरन कुमार ने जातिगत भेदभाव और पेशेवर अलगाव के भी आरोप लगाए थे.
इस खुलासे के बाद सरकार ने तेजी से कार्रवाई की. रोहतक एसपी बिजारनिया का तुरंत ट्रांसफर किया गया और डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया. राज्य सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. इस कदम के बाद हरियाणा पुलिस महकमे में हलचल मच गई है.
Haryana DGP Shatrujeet Kapur sent on leave amid IPS Y Puran Kumar suicide case
— ANI Digital (@ani_digital) October 14, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/GJjApjyZhY#HaryanaDGP #ShatrujeetKapur #YPuranKumar pic.twitter.com/jOqwiVtCdl
डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने 16 अगस्त 2023 को हरियाणा पुलिस प्रमुख का पदभार संभाला था. वे इससे पहले एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के प्रमुख के रूप में काम कर चुके हैं. एनआईटी कुरुक्षेत्र के पूर्व छात्र रहे कपूर ने सीबीआई में भी महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है और कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच में योगदान दिया है.
इस बीच, वाई पूरन कुमार से जुड़े एक रिश्वतखोरी मामले की भी जांच चल रही है. आरोप है कि एक हेड कांस्टेबल ने शराब ठेकेदार से कुमार के नाम पर 2.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. शिकायत के बाद कांस्टेबल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सूत्रों के अनुसार, इस घटना के बाद से वाई पूरन मानसिक तनाव में थे.
वाई पूरन की पत्नी ने अब उनके सुसाइड नोट में नामित सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, हरियाणा के सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने रविवार को कहा कि सरकार अधिकारी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने आगे बताया कि मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कुमार के परिवार से मुलाकात कर उनकी चिंताओं का समाधान किया. बेदी ने कहा, 'सरकार उनके सभी मुद्दों को सुलझाने में लगी हुई है