menu-icon
India Daily

करवा चौथ पार्टी में महिला को आया हार्ट अटैक, वीडियो में देखें कैसे डांस करते हुए निकला दम

Karwa Chauth 2025: हरियाणा से एक वीडियो वायरल सामने आया है जिसमें एक महिला बॉलीवुड गाने पर नाचते हुए अचानक गिर पड़ी और दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. 

princy
Edited By: Princy Sharma
करवा चौथ पार्टी में महिला को आया हार्ट अटैक, वीडियो में देखें कैसे डांस करते हुए निकला दम
Courtesy: Instagram

Haryana Karnal News: हरियाणा के करनाल में करवा चौथ मनाते हुए एक महिला बेहोश हो गई. अपने पति की सलामती और लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही महिला एक बॉलीवुड गाने पर नाचते हुए अचानक गिर पड़ी और दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. 

घटना का एक वीडियो एक आवासीय सोसाइटी के मंच पर नाचते हुए दिखाई दे रहा है, जिसमें पुरुष और महिलाएं शामिल हैं. तभी लाल साड़ी पहने महिला अचानक संतुलन खो देती है और गिर जाती है. पूरे भारत में 10 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया गया और विवाहित महिलाओं ने चांद देखने के बाद अपना व्रत तोड़ा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Imran Khan (@mohmmdimraankhaanptrkaar)

मध्य प्रदेश से भी दुखद घटना की सूचना

इसी तरह की एक घटना में, मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक तेज रफ्तार जीप ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे व्रत रख रही एक महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. जीप फिसल गई और बाइक से टकरा गई, जिससे दंपति लगभग 20 फीट दूर जा गिरे. यह दुर्घटना शुक्रवार सुबह गुना के छावनी क्षेत्र में जेल रोड पर ऑल इंडिया रेडियो के पास हुई.

प्रत्यक्षदर्शियों का क्या कहना है? 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जीप तेज स्पीड से जा रही थी, तभी चालक ने अचानक आगे एक मोटरसाइकिल देखी और ब्रेक लगा दिए. बाइक पर सवार प्रियंका कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति दीपक कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए.

मोटरसाइकिल से टकराने के बाद, जीप अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से इतनी जोर से टकराई कि वह उखड़ गया. चालक सचिन खटीक और चार यात्री शुभम धाकड़, अश्विन रघुवंशी, मोहित धाकड़ और रिहान खान भी घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.