menu-icon
India Daily

उत्तराखंड में इंदौर के राजा रघुवंशी जैसे मर्डर की साजिश, पत्नी ने ऑनलाइन ऑर्डर किया हथौड़ा, जानें पति ने कैसे किया बड़ी साजिश का पर्दाफाश

गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल शुभम चौधरी ने इसी साल फरवरी में गाजियाबाद की एक लड़की से शादी की थी. यह शादी उनके परिवारों ने तय की थी, लेकिन शुभम को यह नहीं पता था कि शादी से पहले ही उसकी पत्नी किसी और पुरुष के साथ संबंध बना चुकी थी.

princy
Edited By: Princy Sharma
उत्तराखंड में इंदौर के राजा रघुवंशी जैसे मर्डर की साजिश, पत्नी ने ऑनलाइन ऑर्डर किया हथौड़ा, जानें पति ने कैसे किया बड़ी साजिश का पर्दाफाश
Courtesy: X @SachinGuptaUP

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में एक खौफनाक घटनाक्रम में युवा इंजीनियर की पत्नी अपने प्रेमी के साथ अपने ही पति की हत्या की साजिश रचते रंगे हाथों पकड़ी गई. पति के शक और सोच की बदौलत, इस चौंकाने वाली साजिश का पर्दाफाश हो गया, इससे पहले कि वह अंजाम दे पाती. 

गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल शुभम चौधरी ने इसी साल फरवरी में गाजियाबाद की एक लड़की से शादी की थी. यह शादी उनके परिवारों ने तय की थी, लेकिन शुभम को यह नहीं पता था कि शादी से पहले ही उसकी पत्नी किसी और पुरुष के साथ संबंध बना चुकी थी. उसके परिवार को इस रिश्ते के बारे में पता था, फिर भी उन्होंने शादी कर ली.

अमेजन से हथौड़े और कंडोम किया ऑर्डर

शादी के बाद, शुभम को कुछ गड़बड़ का एहसास हुआ जब उसकी पत्नी ने अंतरंग होने से इनकार कर दिया और बहाने बनाती रही. उसका शक तब और गहरा हो गया जब उसने चुपके से उसका फोन चेक किया और सोशल मीडिया पर किसी और पुरुष के साथ चैट देखी. उसे और भी ज्यादा हैरानी तब हुई जब उसे अपनी पत्नी द्वारा अमेजन से हथौड़े और कंडोम का ऑर्डर मिलने का पता चला - जिससे किसी खतरनाक योजना की आशंका जताई जा रही थी.

पति ने रंगे हाथों पकड़ा 

सच्चाई का पता लगाने के लिए दृढ़ संकल्पित, शुभम ने अपनी पत्नी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक जासूसी एजेंसी को नियुक्त किया. 30 सितंबर को, एजेंसी ने उसे बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ ऋषिकेश गई थी और एक होटल में ठहरी थी. शुभम पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा और उस जोड़े को रंगे हाथों पकड़ लिया.

पुलिस केस दर्ज

मुठभेड़ के दौरान, उसकी पत्नी ने दावा किया कि वह एक वयस्क है और उसे अपनी मर्जी से किसी के भी साथ रहने का अधिकार है. लेकिन इस सब से आहत और विश्वासघात से आहत शुभम ने तुरंत उससे सारे रिश्ते तोड़ लिए. इतना कुछ होने के बावजूद, उसने उसके खिलाफ कोई पुलिस केस दर्ज नहीं कराया. 

इस जोड़े की शादी एक साल से भी कम समय तक चली, और अब पत्नी अपने प्रेमी के साथ चली गई है. हालांकि, शुभम को यह जानकर थोड़ी राहत मिली कि उसकी जान एक जानलेवा साजिश से बच गई. यह चौंकाने वाला मामला याद दिलाता है कि कभी-कभी दिखावा बहुत धोखा दे सकता है और सच्चाई कल्पना से भी ज्यादा अजीब हो सकती है.