menu-icon
India Daily

Kantara Chapter 1: ‘कंतारा चैप्टर 1’ ने रचा इतिहास! सिर्फ 4 दिन में ₹200 करोड़ पार, ऋषभ शेट्टी बने बॉक्स ऑफिस के नए किंग

Kantara Chapter 1 Collection Day 4: ऋषभ शेट्टी की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है. फिल्म ने अपने चौथे दिन यानी रविवार को ₹61.5 करोड़ की शानदार कमाई के साथ ₹200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Kantara Chapter 1: ‘कंतारा चैप्टर 1’ ने रचा इतिहास! सिर्फ 4 दिन में ₹200 करोड़ पार, ऋषभ शेट्टी बने बॉक्स ऑफिस के नए किंग
Courtesy: Social Media

Kantara Chapter 1 Collection Day 4: ऋषभ शेट्टी स्टारर ‘कंतारा चैप्टर 1’ ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिल्म ने पहले दिन ₹61.85 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली. हालांकि शुक्रवार को इसमें लगभग 26% की गिरावट आई और कलेक्शन ₹45.40 करोड़ तक पहुंचा है. लेकिन शनिवार और रविवार को फिल्म ने जोरदार वापसी की और धमाकेदार उछाल दर्ज किया है.

शनिवार को फिल्म ने ₹55 करोड़ का कारोबार किया, वहीं रविवार को ‘कंतारा चैप्टर 1’ ने ₹61.5 करोड़ की कमाई करते हुए कुल ₹224.05 करोड़ का कलेक्शन कर डाला है. इस तरह फिल्म ने अपने पहले ही वीकेंड में ₹200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली.

हिंदी वर्जन में दिखाया कमाल

हालांकि यह फिल्म मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी है, लेकिन हिंदी दर्शकों के बीच भी इसका क्रेज़ जबरदस्त है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, हिंदी डब वर्जन ने सिर्फ चार दिनों में लगभग ₹74 करोड़ की कमाई कर ली है. दिलचस्प बात यह है कि हिंदी में फिल्म का प्रदर्शन इसके ओरिजिनल कन्नड़ वर्जन से भी बेहतर चल रहा है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘कंतारा चैप्टर 1’ ने दक्षिण से उत्तर भारत तक एक समान प्रतिक्रिया पाई है, जो आज के समय में बहुत कम फिल्मों के साथ होता है.

अब सबकी नज़रें सोमवार के कलेक्शन पर हैं. आम तौर पर वीकेंड के बाद सोमवार को कमाई में गिरावट देखी जाती है, लेकिन ‘कंतारा चैप्टर 1’ के मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ को देखते हुए उम्मीद है कि फिल्म दो अंकों की कमाई बनाए रखेगी. अगर ऐसा होता है, तो यह फिल्म आने वाले हफ्तों में ₹400 करोड़ क्लब की ओर बढ़ सकती है.

कंतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस

फिल्म का बजट लगभग ₹125 करोड़ बताया जा रहा है. ऐसे में, ‘कंतारा चैप्टर 1’ ने अपने निर्माण खर्च से लगभग दोगुनी कमाई पहले ही कर ली है. इस लिहाज़ से फिल्म सुपरहिट नहीं, बल्कि ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. ट्रेड विशेषज्ञों के मुताबिक, फिल्म की सफलता ने ऋषभ शेट्टी को फिर से भारतीय सिनेमा के पावरहाउस एक्टर्स की सूची में ला खड़ा किया है.