menu-icon
India Daily

Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी, कनाडा सरकार के आतंकी संगठन घोषित करने से बौखलाया

Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े फतेह पुर्तगाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया कि गिरोह ने कनाडा में कई गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया है. पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि विश्नोई के नाम पर 50 लाख की जबरन वसूली भी की है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Lawrence Bishnoi Gang:
Courtesy: X (@Mafiakadushman)

Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े फतेह पुर्तगाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उसने दावा किया कि गिरोह के सदस्यों ने कनाडा में कथित तौर पर कई गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया है. उसने अपने पोस्ट में लिखा कि नवी तेशी नाम के एक व्यक्ति से जुड़े कई ठिकानों पर गोलीबारी के आदेश दिए गए थे. 

फतेह ने पोस्ट में दावा किया कि तेशी ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 50 लाख की जबरन वसूली की है. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट ऐसे समय पर किया गया जब कुछ दिनों पहले कनाडा सरकार द्वारा लॉरेंस विश्नोई गिरोह को आधिकारिक तौर पर आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने के कुछ दिनों बाद आया है.

गायकों से जबरन 50 लाख रुपये वसूले

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया कि मैं फतेह पुर्तगाल बोल रहा हूं. हम अब नवी तेशी से जुड़े ठिकानों पर गोलीबारी की जिम्मेदारी ले रहे हैं. ये सभी जगहें नवी तेशी की हैं, और पिछले तीन दिनों से हम इन जगहों पर गोलीबारी कर रहे हैं. नवी तेशी ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर गायकों से जबरन 50 लाख रुपये वसूले हैं. इसलिए हम उसके पीछे पड़े हैं. इसमें कहा गया कि मेहनती लोगों से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है. जो लोग ईमानदारी से अपनी जीविका कमाते हैं और हमारे युवाओं का सम्मान करते हैं. उनसे हमारा कोई झगड़ा नहीं है. अगर भविष्य में कोई झूठी खबर फैलाता है, तो उन व्यापारियों के जीवन या व्यवसायों को होने वाले किसी भी नुकसान की ज़िम्मेदारी आपकी होगी, हमारी नहीं. हमारा तरीका गलत लग सकता है, लेकिन हमारा इरादा गलत नहीं है.

कनाडा में आतंकवादी समूह घोषित

कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने 29 सितंबर को  बिश्नोई गिरोह को कनाडा में हत्या, गोलीबारी और आगजनी सहित हिंसक अपराधों में शामिल होने के कारण आतंकवादी समूह घोषित किया गया है. इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अब सूचीबद्ध समूह के रूप में, बिश्नोई गिरोह कनाडा की आपराधिक संहिता के तहत एक आतंकवादी समूह की परिभाषा को पूरा करता है. आतंकवादी सूची में शामिल होने का मतलब है कि कनाडा में उस समूह के स्वामित्व वाली कोई भी चीज, संपत्ति, वाहन, धन, ज़ब्त या ज़ब्त किया जा सकता है. इससे कनाडा के कानून प्रवर्तन को वित्तपोषण, यात्रा और भर्ती से संबंधित आतंकवादी अपराधों पर मुकदमा चलाने के लिए और अधिक साधन मिलते हैं. आनंदसांगरी ने कहा कि यह निर्णय इस गिरोह द्वारा किए जा रहे अपराधों पर रोक लगाकर कनाडा में लोगों को अपने घरों में सुरक्षित महसूस कराने में मदद करेगा.