डूंडाहेड़ा: गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा गांव में लिव-इन रिलेशन में रह रही गर्भवती महिला की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसकी प्रेमिका गर्भवती हो गई थी और वह उस पर गर्भावस्था और बच्चे के जन्म से जुड़े खर्च का दबाव डाल रही थी. इस जिम्मेदारी से बचने के लिए प्रेमी ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार होग गया.
हत्या के बाद उसने शव को कमरे में बेड के नीचे छिपा दिया और फर्रुखाबाद भाग गया. जब कमरे से बदबू आने लगी तो मकान मालिक ने कमरे की जांच की और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि आरोपी की पहचान अनुज के रूप में हुई है, जो कन्नौज का रहने वाला है और गुरुग्राम में ऑटो चलाता था.
मृतका का नाम अंगूरी बताया गया है, जो एक निजी कंपनी में काम करती थी. दोनों कुछ समय से डूंडाहेड़ा गांव में किराये पर रह रहे थे और लिव-इन पार्टनर के रूप में साथ रह रहे थे. पुलिस जांच में सामने आया कि अंगूरी पहले दो बार शादी कर चुकी थी. पहली शादी मोहम्मद सदरुद्दीन नामक व्यक्ति से हुई थी, जिससे अलग होकर उसने विशाल नाम के युवक से कोर्ट मैरिज की.
बाद में वह विशाल को भी छोड़कर डूंडाहेड़ा में किराये के मकान में रहने लगी. इस दौरान उसका प्रेमी अनुज उससे मिलने आता था. जिसके बाद वह गर्भवती हुई और अनुज से अपने खर्च की डिंमाड करने लगी, इसको लेकर दोनों में बहस भी हुआ करता था. अनुज की उसपर दबाव बनाने लगी, जिससे परेशान होकर अनुज ने उसकी हत्या कर दी.
वारदात का खुलासा तब हुआ जब कमरे से बदबू आने लगी. मकान मालिक ने जब दरवाजा खोला तो बेड के नीचे शव मिला. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. आरोपी अनुज को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.