Gurugram Online Fraud Case: गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन मार्केटप्लेस OLX पर लग्जरी कारों के फर्जी विज्ञापन देकर लोगों से ठगी कर रहे थे. आरोपियों ने करीब 2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया. इस चौंकाने वाले मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जगमीत सिंह और उसकी पत्नी अमृता कौर के रूप में हुई है. ये दोनों सेक्टर 77 स्थित पालम हिल्स सोसाइटी के एक फ्लैट में रहते थे और हर महीने 50 हजार रुपये किराया देते थे. पुलिस जांच में पता चला है कि इन्होंने ठगी से कमाए गए पैसे से महंगे गहने खरीदे और फिर उन्हें दिल्ली में बेचकर अपनी ऐशो-आराम की जिंदगी का खर्च उठाया.
इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब 1 अप्रैल को एक स्थानीय व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि उसने OLX पर एक फॉर्च्यूनर कार का विज्ञापन देखा और जब उसने संपर्क किया तो उससे 50,000 रुपये एडवांस मांगे गए. एडवांस देने के बाद उसे कार नहीं मिली और वह ठगी का शिकार हो गया.
साइबर अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू की और गुरुवार को पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया. एसीपी (साइबर) प्रियांशु दीवान ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने OLX पर इसी तरह के 15 ठगी के मामलों को कबूल किया है.
इस जोड़ी की काम करने की तरकीब बेहद शातिर थी. अमृता OLX पर पहले से मौजूद कारों के विज्ञापनों पर संपर्क करती, फिर विक्रेताओं से मामूली रकम देकर मूल विज्ञापन हटवा देती. इसके बाद वो वही कार अपने नाम से दोबारा अपलोड करती और खरीदारों को झांसे में लेती. जगमीत सौदे को अंजाम देने का काम करता था.
जांच में ये भी सामने आया कि जगमीत पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुका है. वह भोंडसी जेल में 30 दिन और जालंधर जेल में 45 दिन रह चुका है. उसके खिलाफ पहले से ही 6 अन्य मामले दर्ज हैं. पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कितने और लोग इनके शिकार बने हैं.