menu-icon
India Daily

Sawan 2025: सावन के दूसरे सोमवार को करें ये 5 खास उपाय, भोलेनाथ दूर करेंगे सभी परेशानियां!

सावन का पवित्र महीना भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना के लिए बेहद खास माना जाता है. इस पूरे महीने में पड़ने वाले सोमवार अत्यंत शुभ और फलदायी होते हैं. साल 2025 में सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई को पड़ रहा है. धार्मिक मान्यता है कि इस खास दिन शिवजी की पूजा और कुछ सरल उपाय करने से जीवन की बड़ी से बड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Sawan 2025
Courtesy: Pinterest

Sawan 2025: सावन का पवित्र महीना भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना के लिए बेहद खास माना जाता है. इस पूरे महीने में पड़ने वाले सोमवार अत्यंत शुभ और फलदायी होते हैं. साल 2025 में सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई को पड़ रहा है. धार्मिक मान्यता है कि इस खास दिन शिवजी की पूजा और कुछ सरल उपाय करने से जीवन की बड़ी से बड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं. 

फिर चाहे वह आर्थिक संकट हो, वैवाहिक जीवन में तनाव, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हों या नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति चाहिए – सबका समाधान मिल सकता है. आइए जानते हैं सावन के दूसरे सोमवार पर किए जाने वाले पांच ऐसे आसान लेकिन चमत्कारी उपाय, जो आपकी किस्मत पलट सकते हैं.

पंचामृत से करें शिवलिंग का अभिषेक

सावन के दूसरे सोमवार को सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे वस्त्र पहनें. फिर नजदीकी शिव मंदिर जाएं या घर पर शिवलिंग की स्थापना करें. शिवलिंग पर पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और मिश्री) से अभिषेक करें. इसके बाद गंगाजल से पुनः अभिषेक करें. इस दौरान 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जाप करें. यह उपाय आर्थिक समस्याओं से मुक्ति दिलाता है और नौकरी व कारोबार में तरक्की लाने में सहायक होता है.

बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाकर अर्पित करें 

भगवान शिव को बेलपत्र अत्यंत प्रिय हैं. तीन पत्तों वाले बेलपत्र लें और उस पर सफेद चंदन लगाकर शिवलिंग पर अर्पित करें. इसके साथ-साथ आक का फूल, धतूरा और भांग भी चढ़ाएं. ऐसा करने से स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं और मानसिक तनाव कम होता है. ‘श्री शिवाय नमस्तुभ्यं’ मंत्र का जाप करने से इसका प्रभाव और भी तेज़ हो जाता है.

जरूरतमंदों को करें दान 

इस दिन गरीबों, ब्राह्मणों या जरूरतमंदों को दूध, दही, चावल, चीनी और सफेद वस्त्र का दान करना अत्यंत शुभ माना गया है. अगर संभव हो तो उन्हें भोजन भी करवाएं और दक्षिणा दें. ऐसा करने से भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा प्राप्त होती है, जिससे धन-संपदा में बढ़ोतरी होती है और जीवन से आर्थिक तंगी दूर होती है.

माता पार्वती को चढ़ाएं 16 श्रृंगार 

जो लोग अपने दांपत्य जीवन को प्रेममय और सुखी बनाना चाहते हैं, उन्हें इस दिन माता पार्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए. उन्हें 16 श्रृंगार की वस्तुएं जैसे सिंदूर, बिंदी, मेहंदी, काजल, चूड़ियां, लाल चुनरी आदि चढ़ाएं. इसके बाद 'ॐ उमायै नमः' मंत्र का जाप करें. यह उपाय विवाहित स्त्रियों के लिए अखंड सौभाग्य देने वाला और कुंवारी कन्याओं के लिए मनचाहा वर प्राप्ति का माध्यम बनता है.

घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं 

संध्या समय अपने घर के मुख्य द्वार पर देसी घी का दीपक जलाएं. दीपक में थोड़ी मात्रा में लाल चंदन डालना न भूलें. दीपक जलाते समय 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें. यह उपाय घर में सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है, नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है और मां लक्ष्मी का वास सुनिश्चित करता है, जिससे घर में समृद्धि आती है.