Delhi gangster killed: दिल्ली-हरियाणा सीमा के पास मंगलवार तड़के एक तीव्र मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा को मार गिराया. इस ऑपरेशन के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. वोहरा, जो काला राणा-नोनी राणा गिरोह का शार्पशूटर था, कई हत्याओं और आपराधिक गतिविधियों में वांछित था.
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट को हरियाणा पुलिस से खबर मिली थी कि वोहरा दिल्ली-हरियाणा सीमा क्षेत्र में सक्रिय है. इसके आधार पर दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त रूप से एक अभियान शुरू किया. मंगलवार सुबह जब पुलिस ने वोहरा को घेरने की कोशिश की, तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वोहरा मारा गया. इस दौरान सब-इंस्पेक्टर प्रवीण और रोहन घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वोहरा का आपराधिक इतिहास
रोमिल वोहरा हरियाणा के यमुनानगर में 14 जून को शराब कारोबारी शांतनु की सनसनीखेज हत्या का मुख्य आरोपी था. शांतनु, जो 12 जिलों में शराब का कारोबार संभालते थे, की शाहाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा, वोहरा पिछले साल यमुनानगर में हुई एक गोलीबारी में शामिल था, जहां उसने कथित तौर पर चार लोगों की हत्या की थी. उसके खिलाफ हत्या, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज थे.
गिरोह को झटका
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वोहरा की मौत से उत्तर भारत में काला राणा-नोनी राणा गिरोह की कमर टूट सकती है. यह गिरोह लंबे समय से हरियाणा और दिल्ली में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा “वोहरा को मारना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. इससे क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी,”
घायल पुलिसकर्मियों की स्थिति
घायल सब-इंस्पेक्टर प्रवीण और रोहन का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके.