Daughter Brutally Beat Her Mom: मां, हमेशा कई मुश्किलों से लड़ कर अपने बच्चों को खुश रखती हैं. बच्चों के पालन-पोषण में पूरी जान लगा देती हैं. अगर कभी बच्चे को जरी चोट आ जाए तो सबसे ज्यादा दर्द मां को होता है. उसी मां के साथ क्रूरता की हदें पार करने वाला एक वीडियो सामने आया है. यह क्लिप हरियाणा का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक मां दर्द से खूब रो रही होती है. लेकिन बेटी बिना दया खाए मां के साथ क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए दिखाई दे रही है. वह मां के पैर में भी काट लेती है. इस दौरान मां खूब चीखती और चिल्लाती है लेकिन बेटी नहीं रूकती है.
Repost Alert🚨
अपनी ही माँ के साथ ये दरिंदगी
कोई और नहीं बल्कि खुद उसकी बेटी कर रही
आवाज से स्पष्ट है कि वीडियो हरियाणा की है
इतना Repost करें कि ये चुड़ैल पकड़ी जाये
जानवर से भी बदतर होता इंसान 😡 pic.twitter.com/gNPqiPNskd— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) February 27, 2025Also Read
जब मां खुद को बचाने के लिए बेड से उतरती है तो बेटी पीछे की तरफ से पीटने लग जाती है. मां खुद को बचाने के लिए आगे बढ़ रही होती है और बेटी पीछे से मारती रहती है. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोग भड़क उठे . वीडियो देख कई लोग बेटी के खिलाफ सख्त सजा की मांग रहे हैं. वहीं, कई लोग दंग रह हैं कि कैसे कोई बेटी अपनी मां के साथ क्रूरता से पेश आ सकती है.
इस वीडियो को @SonOfBharat7 नाम के यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. इस क्लिप को देखकर सब हैरान हैं और बेटी के लिए खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोगों को सोचने में मजबूर करता है कि समाज किस तरफ बढ़ रहा है. एक तरफ जहां माता-पिता अपने बच्चों के लिए जिंदगी कुर्बान करने के लिए तैयार रहते हैं वहीं दूसरी तरफ बच्चे उनके साथ अमानवीय व्यवहार करते हैं.