menu-icon
India Daily

हरियाणा में दिल दहला देने वाला हादसा: तारों में उलझने से बाइक सवार की गर्दन धड़ से अलग

बारिश के कारण क्षेत्र में एक बिजली का पोल टूट गया था, जिससे तार सड़क पर लटक रहे थे. आशीष जब आसन कलां गांव के पास से गुजर रहा था, तभी उसकी बाइक इन तारों में उलझ गई.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Bike riders neck got separated from his torso after getting entangled in wires in Haryana

हरियाणा के पानीपत जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. आसन कलां गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की लटकते बिजली के तारों में उलझने से गर्दन धड़ से अलग हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मतलौडा निवासी आशीष के रूप में हुई है, जो अपनी बाइक से रिफाइनरी की ओर जा रहा था.

बारिश के कारण टूटा बिजली का पोल

जानकारी के अनुसार, बारिश के कारण क्षेत्र में एक बिजली का पोल टूट गया था, जिससे तार सड़क पर लटक रहे थे. आशीष जब आसन कलां गांव के पास से गुजर रहा था, तभी उसकी बाइक इन तारों में उलझ गई. तारों के साथ खंभा और बाइक खींचते चले गए, जिसके परिणामस्वरूप आशीष की गर्दन तार में फंस गई और धड़ से अलग हो गई. इस दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को खींच लिया, जिससे स्थिति और भयावह हो गई.

स्थानीय लोगों में दहशत, पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. पुलिस ने तुरंत पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आशीष के परिजनों में इस हादसे से कोहराम मच गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि टूटे पोल और लटकते तारों को समय पर ठीक नहीं किया गया.

सुरक्षा पर उठे सवाल

इस दुखद घटना ने सड़क सुरक्षा और बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. लोगों का कहना है कि ऐसी लापरवाही के कारण निर्दोष लोगों की जान जा रही है. पुलिस ने कहा, “हम इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके.”