menu-icon
India Daily

पत्नी ने नींद में सो रहे पति पर डाला खौलता तेल फिर जख्मों पर छिड़की लाल मिर्च, जांच में जुटी पुलिस; पीड़ित की हालत नाजुक

Delhi Domestic Violence: दिल्ली के आंबेडकर नगर में पत्नी ने सोते पति पर खौलता तेल डाला और जख्मों पर लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया. पति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Pouring Oil
Courtesy: Grok AI

Delhi Domestic Violence: आजकल आये दिन पति-पत्नी में विवाद के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे ही एक मामला दिल्ली के साउथ डिस्ट्रिक स्थित आंबेडकर नगर इलाके से आया, जिसमें पुलिस अभी पीड़ित के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है. दरअसल, यहां एक पत्नी ने हैवानियत की सारी हदें पार कर अपने ही पति पर सोते समय खौलता हुआ तेल डाल दिया. इतना ही नहीं, जख्मों पर लाल मिर्च पाउडर भी छिड़ दिया. इस हमले में पति गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

पीड़ित की पहचान 28 वर्षीय दिनेश कुमार के रूप में हुई है, जो एक फार्मा कंपनी में नौकरी करता है. पुलिस के अनुसार, दिनेश मदनगीर में अपनी पत्नी साधना और एक बेटी के साथ किराए के मकान में रहते हैं. घटना 2 अक्टूबर की रात करीब 3.15 बजे की है. दिनेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह ड्यूटी से घर लौटकर खाना खाकर सो गए थे. इसी दौरान उनकी पत्नी ने उन पर अचानक खौलता हुआ तेल डाल दिया. दिनेश चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन पत्नी ने रुकने के बजाय जख्मों पर लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया.

पीड़ित की हालत गंभीर

दिनेश की दर्द से निकली चीख सुनकर मकान मालिक मौके पर पहुंचे और तुरंत दिनेश के जीजा रामसागर को बुलाया. परिजन घायल को पहले मदन मोहन मालवीय अस्पताल लेकर गए, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. वर्तमान में वह आईसीयू में भर्ती हैं और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.

पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज 

घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित के बयान के आधार पर 3 अक्टूबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. दिनेश ने पुलिस को बताया कि साधना से उनकी शादी आठ साल पहले हुई थी और दो साल पहले पत्नी ने उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन बाद में समझौता हो गया. फिलहाल साधना की शिकायत पुलिस की सीएडब्ल्यू सेल में लंबित है.