Heavy Rain in Delhi: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित NCR में मूसलाधार बारिश हो रही है. झमाझम बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया है, वही पारा लुढ़कने से लोगों को अभी से ही ठण्ड महसूस होने लगी है. इससे पहले मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश की संभावना जताई थी और कहा था कि आसमान में सामान्य तौर पर बादल छाए रहेंगे और अधिकतर स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. तेज़ हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, जो कभी-कभी 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं, आज का अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज़ की गई है. पारा लुढ़कने से लोगों को ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने क दिल्ली-एनसीआर में दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई थी. 7 अक्टूबर को बादल छाए रहने और मध्यम वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. वहीं, 8 और 9 अक्टूबर से मौसम धीरे-धीरे साफ होना शुरू होगा, 8 अक्टूबर को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
VIDEO | Delhi: The national capital witnesses heavy rainfall and cloudy weather. Visuals from Parliament Street.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/OzvWhY3ZG2
— Press Trust of India (@PTI_News) October 7, 2025
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, मंगलवार सुबह 6:30 बजे तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 112 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का AQI 105, गुरुग्राम 111, ग्रेटर नोएडा 108, गाज़ियाबाद 118 और नोएडा 107 दर्ज हुआ. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI स्तर 100 से 200 के बीच बना हुआ है. लगातार हो रही बारिश से राजधानी की हवा में सुधार हुआ है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में लोग उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे थे, जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी. अक्टूबर माह की शुरुआत के साथ ही बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से रहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर का मौसम फ़िलहाल सुहावना हो गया.