श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राजधानी दिल्ली में फिर से झमाझम बारिश हुई. एक तरफ जहां कुछ बच्चे इस बारिश का तुल्फ उठाते नजर आए वहीं कुछ इलाकों में बारिश के कारण जाम की समस्या देखने को मिली.
हादसों की बारिश
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है. एक तरफ जहां बारिश से वायु प्रदूषण में भारी गिरावट देखने को मिली है, वहीं दूसरी तरफ इस बारिश के कारण लोगों को कई परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. तेज बारिश और जलभराव की समस्या ने कई हादसों को जन्म दिया है.
VIDEO | Rain lashes parts of Delhi. Visuals from near Bangla Sahib Gurudwara area.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 16, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/zt7JFKqgU3
हुमायूं के मकबरे में हुआ हादसा
एक दिन पहले जलभराव के कारण दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित हुमायूं का मकबरा परिसर में स्थित एक कमरे की दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद विपक्षी आप ने रेखा सरकार पर जोरदार हमला बोला था.
#WATCH | Delhi | NDRF personnel conduct a search operation at Dargah Sharif Patte Shah, located near Humayun's Tomb, in the Nizamuddin area, following the collapse of the roof of a room in the dargah premises.
— ANI (@ANI) August 15, 2025
Police and Fire Department personnel are also present.
So far, 11… pic.twitter.com/6oW3XjroAX
वहीं एक दिन पहले भारी बारिश के बाद कालकाजी में एक नीम का पेड़ उखड़कर एक बाइक पर गिर गया था, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हुई थी.
#WATCH | Two people were injured after a tree uprooted near Paras Chowk in the Kalkaji area earlier today, after heavy rainfall in Delhi.
— ANI (@ANI) August 14, 2025
CCTV footage confirmed by the Police. pic.twitter.com/O2Ttu8HDhD
दो दिन में 9 लोगों की मौत
लगातार हो रही बारिश दिल्ली वालों के लिए आफत बन गई है. गुरुवार और शुक्रवार को तीन अलग-अलग हादसों में 9 लोगों की जान जा चुकी है. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं.