menu-icon
India Daily

Delhi Rain: दिल्ली में फिर हुई झमाझम बारिश, जाम के कारण थमे गाड़ियों के पहिए

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राजधानी दिल्ली में फिर से झमाझम बारिश हुई. एक तरफ जहां कुछ बच्चे इस बारिश का तुल्फ उठाते नजर आए वहीं कुछ इलाकों में बारिश के कारण जाम की समस्या देखने को मिली.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Delhi Rain: दिल्ली में फिर हुई झमाझम बारिश, जाम के कारण थमे गाड़ियों के पहिए

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राजधानी दिल्ली में फिर से झमाझम बारिश हुई. एक तरफ जहां कुछ बच्चे इस बारिश का तुल्फ उठाते नजर आए वहीं कुछ इलाकों में बारिश के कारण जाम की समस्या देखने को मिली. 

हादसों की बारिश

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है. एक तरफ जहां बारिश से वायु प्रदूषण में भारी गिरावट देखने को मिली है, वहीं दूसरी तरफ इस बारिश के कारण लोगों को कई परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. तेज बारिश और जलभराव की समस्या ने कई हादसों को जन्म दिया है.

हुमायूं के मकबरे में हुआ हादसा

एक दिन पहले जलभराव के कारण दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित हुमायूं का मकबरा परिसर में स्थित एक कमरे की दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद विपक्षी आप ने रेखा सरकार पर जोरदार हमला बोला था.

वहीं एक दिन पहले भारी बारिश के बाद कालकाजी में एक नीम का पेड़ उखड़कर एक बाइक पर गिर गया था, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हुई थी.

दो दिन में 9 लोगों की मौत

 लगातार हो रही बारिश दिल्ली वालों के लिए आफत बन गई है. गुरुवार और शुक्रवार को तीन अलग-अलग हादसों में 9 लोगों की जान जा चुकी है. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं.