देश की राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां जेल में सजायाफ्ता गैंगेस्टर सलमान त्यागी ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी है. वहीं, पुलिस को सलमान के शव को सेल में बेडशीट से लिपटा हुआ मिला. बता दें कि, गैंगेस्टर सलमान वेस्टर्न यूपी का बड़ा गैंगस्टर था. जोकि, नीरज बवाना से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि, गैंगेस्टर सलमान त्यागी मंडोली जेल में मकोका केस में बंद चल रहा था. उसपर हत्या, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मुकदमें दर्ज थे. फिलहाल जेल प्रशासन ने सलमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है.
जांच-पड़ताल में सेल से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
हालांकि, पुलिस को अभी तक इन्वेस्टीगेशन के दौरान कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल, पुलिस इस घटना की तहकीकात में जुटी है कि सलमान त्यागी ने सुसाइड को क्यों अंजाम दिया. इसके साथ ही पुलिस ये पता लगाने में जुट गई है कि उसकी मौत की कोई दूसरी वजह तो नहीं है. फिलहाल, पुलिस ने सलमान के परिजनों के घटना की जानकारी दे दी है.
पुलिस को इस सुसाइड केस में सबसे हैरान कर देने वाले बात ये सामने आई है कि मंडोली जेल बहुत ही हाई सिक्योरिटी जेल है. यहां चारों तरफ जेल सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. बावजूद इसके सलमान त्यागी ने अपने सेल में बेडशीट से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या को कैसे अंजाम दिया.
पिछले साल 2 कारोबारियों पर चलवाई थी गोली
हालांकि, पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए जेल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि सलमान ने पिछले साल जेल में रहकर ही 50 लाख की फिरौती के लिए वेस्ट दिल्ली के दो कारोबारियों पर गोली चलवाई थी. पुलिस के अनुसार, सलमान ने ऐसा इसलिए किया था, ताकि उसको लॉरेंस बिश्नोई गैंग में अपनी एंट्री कर सकें. गौरतलब है कि गैंगस्टर सलमान त्यागी कभी नीरज बवाना गैंग के लिए काम करता था. हालांकि, बाद में उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग ज्वाइन कर ली.