UPSC की तैयारी कर रहे एक 25 वर्षीय छात्र ने दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान जम्मू के शरजन दट्टी इलाके के रहने वाले तरुण ठाकुर के रूप में हुई है. वह बीते एक साल से दिल्ली में एक किराए के कमरे में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था.
घटना शनिवार शाम करीब 6:30 बजे की है, जब पुलिस को PCR कॉल के जरिए सूचना दी गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो तरुण का शव कमरे में पंखे से चादर के सहारे लटका हुआ मिला. दरवाजा अंदर से बंद था. जांच के दौरान पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा था कि वह अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहा है और इसके लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है.
पुलिस ने बताया कि तरुण के पिता सुबह से ही उसे कॉल कर रहे थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने मकान मालिक तनुज को फोन कर हालचाल पूछने को कहा. मकान मालिक जब तरुण के कमरे तक पहुंचा, तो दरवाजा बंद मिला. संदेह होने पर पास के कमरे की बालकनी से झांककर देखा गया तो युवक फांसी पर लटका मिला. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया.
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला और क्राइम टीम को जांच के लिए बुलाया गया. तरुण का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने मृतक के भाई दविंदर ठाकुर, जो गुरुग्राम में रहते हैं, को सूचना दे दी है. बताया जा रहा है कि जिस मकान की दूसरी मंजिल पर तरुण का कमरा था, वहां ऐसे सात कमरे हैं जिनमें ज्यादातर UPSC की तैयारी करने वाले छात्र रहते हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.