नई दिल्ली: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के मामले में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें उमर मोहम्मद को विस्फोट से कुछ समय पहले एक मस्जिद के पास घूमते देखा गया.
यह घटना सोमवार शाम की है, जब एक सफेद ह्युंडई आई20 कार में धमाका हुआ था. इसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे उमर की उसी ब्लास्ट में मौत हो गई थी. ऐसे में इस बीच ब्लास्ट से पहले का एक वीडियो सामने आया है.
सोमवार शाम करीब 6:52 बजे दिल्ली के लाल किले के पास एक सफेद ह्युंडई आई20 कार धीरे-धीरे चल रही थी. अचानक इसमें जोरदार धमाका हो गया. इस हादसे में नौ लोग मारे गए और करीब दर्जन भर घायल हो गए.
आसपास की गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और मौके पर लाशें बिखरी पड़ी थीं. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि कार चला रहा शख्स डॉ. उमर मोहम्मद था, जिसका दूसरा नाम उमर उन नबी भी है.
10 नवंबर की तारीख वाला यह नया सीसीटीवी पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास का है. फुटेज में उमर मोहम्मद सीधा चलता हुआ नजर आ रहा है.
वो आगे बढ़ता है फिर अपना सिर दाहिनी ओर घुमाता है. इसी पल कैमरे ने उसका चेहरा साफ कैद कर लिया. इसके बाद वो आगे निकल जाता है. जांचकर्ताओं का मानना है कि ब्लास्ट करने से ठीक पहले उमर इस मस्जिद के आसपास गया था.
New CCTV Footage Shows Umar Entering a Mosque Near Turkman Gate He Visited the Mosque Before Reaching the Red Fort Parking Area pic.twitter.com/IzWRsGU5qz
— THE UNKNOWN MAN (@Theunk13) November 13, 2025
पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला है कि उमर ने मस्जिद जाने के बाद ही कार में विस्फोट किया. यह फुटेज मामले की गुत्थी सुलझाने में बड़ी मदद कर सकता है. फिलहाल जांच जारी है और ज्यादा सबूत जुटाए जा रहे हैं. यह घटना दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रही है.
बता दें कि इस धमाके से ठीक पहले फरीदाबाद में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनसे बम बनाने वाले सामान और राइफल की बरामदगी की गई थी. इसके बाद से ही उमर फरार चल रहा था और फिर शाम को उसने लाल किले के पास ब्लास्ट कर दिया.