menu-icon
India Daily

दिल्ली: ताज पैलेस होटल में बम की धमकी, बॉम्ब स्क्वायड और सुरक्षा दल मौके पर मौजूद

Delhi Taj Palace Bomb Threat: नई दिल्ली के एक लोकप्रिय ताज पैलेस होटल को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. ईमेल की सूचना मिलते ही, दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.

Shilpa Shrivastava
दिल्ली: ताज पैलेस होटल में बम की धमकी, बॉम्ब स्क्वायड और सुरक्षा दल मौके पर मौजूद

Delhi Taj Palace Bomb Threat: नई दिल्ली के एक लोकप्रिय ताज पैलेस होटल को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. ईमेल की सूचना मिलते ही, दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. बॉम्ब स्क्वायड और सुरक्षा दल को होटल भेजा गया, जिससे सभी को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके और पूरे होटल की गहन जांच हो सके. पुलिस अभी भी इस बात की जांच कर रही है कि ईमेल कहां से आया और धमकी असली है या नकली.

फिलहाल होटल और इलाके की जांच की जा रही है. पुलिस और सुरक्षा दल मुस्तैदी से कार्रवाई कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये ईमेल किसने और कहां से भेजा है.

यह घटना दिल्ली हाई कोर्ट को मिली बम धमकी के एक दिन बाद आई है. उस ईमेल से अफरा-तफरी मच गई थी और कोर्ट के काम को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था. जज, वकीलों और कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और बॉम्ब स्क्वायड ने पूरे कोर्ट परिसर की तलाशी ली थी. हालांकि, बाद में ये मामला झूठा निकाला था. 

सीएम ऑफिस को भी बम से उड़ाने की मिली थी धमकी:

दिल्ली के सीएम ऑफिस और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC) को भी बम की धमकी मिली थी. फायर ब्रिगेड और बॉम्ब स्क्वायड जैसी इमरजेंसी सर्विसेज भी इन जगहों पर पहुंच गई थीं. तलाशी लेने के बाद कोई भी बम वहां से बरामद नहीं हुआ. 

सिर्फ इतना ही नहीं, दिल्ली के स्कूलों और सार्वजनिक भवनों में बम की फर्जी धमकियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस वजह से, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. हालांकि, इनमें से ज्यादातर धमकियां झूठी साबित होती हैं. फिर अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के लिए उन्हें हर मामले को गंभीरता से लेना चाहिए.

इस तरह की धमकियों के बाद पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. स्नाइफर डॉग, स्पेशल टेक्निकल टीम और एंट्री गेट पर कड़ी जांच अब नियमित रूप से की जा रही है. फिलहाल इन जगहों पर जांच अभी भी जारी है.