menu-icon
India Daily

दिल्ली के 'डर्टी बाबा' चैतन्यानंद का खास गुर्गा गिरफ्तार, छात्रा के पिता को दे रहा था धमकी

Delhi News: चैतन्य नंद उर्फ ​​पार्थ सारथी ने पीड़ित छात्रा के पिता को एक सहकर्मी के जरिए फोन पर धमकी दी थी. छात्रा के पिता से शिकायत वापस लेने को कहा गया. इस खुलासे के बाद, पुलिस ने धमकी देने वाले व्यक्ति को उत्तराखंड के बागेश्वर से अरेस्ट कर लिया. सोमवार को पुलिस की एक टीम चैतन्य नंद को SRISIIM ले गई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Chaitanyananda Saraswati News
Courtesy: X

Chaitanyananda Saraswati News: श्री शारदा भारतीय प्रबंधन एवं अनुसंधान संस्थान (SRISIIM) में कथित यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस हिरासत में बंद चैतन्य नंद उर्फ ​​पार्थ सारथी अभी भी मुश्किल में है. जांच में पता चला है कि आरोपी ने पीड़ित छात्रा के पिता को एक सहकर्मी के जरिए फोन पर धमकी दी थी.

छात्रा के पिता से शिकायत वापस लेने को कहा गया. इस खुलासे के बाद, पुलिस ने धमकी देने वाले व्यक्ति को उत्तराखंड के बागेश्वर से अरेस्ट कर लिया. सोमवार को पुलिस की एक टीम चैतन्य नंद को SRISIIM ले गई. लगभग दो घंटे तक पुलिस टीम ने उसके कार्यालय और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी जुटाई.

जांच ​​में खुलासा

जांच ​​के दौरान, यह जांच की गई कि आरोपी की संस्थान के किन कैमरों तक पहुंच थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि 14 सितंबर को चैतन्य नंद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली छात्रा के पिता को उनके मोबाइल फोन पर एक धमकी भरा फोन आया था. फोन करने वाले ने बाबा के खिलाफ शिकायत वापस लेने को कहा था.

आरोपी को संस्थान ले गई पुलिस

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस सोमवार सुबह 16 छात्रों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए आरोपी चैतन्य नंद सरस्वती उर्फ ​​पार्थ सारथी को संस्थान ले गई. जांच के दौरान, पुलिस ने आरोपी के कार्यालय और उसके आवास की तलाशी ली. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, तलाशी का उद्देश्य किसी अपराध या मामले से संबंधित साक्ष्य एकत्र करना था. संस्थान में एक घंटा बिताने के बाद, पुलिस आरोपी को वापस थाने ले आई. फिलहाल, पुलिस साक्ष्य एकत्र कर रही है.