नई दिल्ली न्यूज: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कैंपस एक बार फिर सुर्खियों में है. पहले होस्टल में खाने को लेकर हुआ विवाद फिर, दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन को लेकर विवाद हुआ फिर चुनावों को लेकर होने वाली GBM में हाथापाई हुई और अब ताज़ा विवाद I LOVE MOHAMMAD को लेकर शुरू हो गया है.
दरअसल JNU कैंपस के कई हॉस्टलों की दीवारों पर “I Love Mohammad” लिखा पाया गया है. इसके अलावा कई जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं. गौर किया जाए तो आगामी 4 नवंबर 2025 को जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में इस तरह की घटनाएं चुनाव से पहले एक बार फिर विवाद को हवा दे सकती हैं.
सूत्रों के अनुसार, हालांकि कैंपस में तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स ने इन पोस्टर्स और दीवार पर लिखी कैविटी को साफ कर दिया. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार “I Love Mohammad” के ये कैविटी आखिर लिखी किसने थी?
इस मामले को लेकर ABVP और लेफ्ट छात्र संगठन एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं, JNU छात्रसंघ के जनरल सेक्रेटरी वैभव मीणा ने प्रशासन को इस घटना की औपचारिक शिकायत दी है और जांच की मांग की है. हालांकि शिकायत देने के बावजूद अभी तक ये साफ नहीं हो पाया कि JNU कैंपस की दीवारों पर I LOVE MOHAMMAD की कैविटी आखिर किसने और किस मंशा से लिखी.
वहीं LEFT विंग के छात्रों और ABVP का एक दूसरे पर आरोप है कि आगामी चुनाव में हार के डर से वोटों का ध्रुवीकरण किया जा रहा है ताकि आगामी JNU चुनावों में हार का सामना न करना पड़े. बहरहाल मामला चाहे जो हो लेकिन एक बात सच है कि JNU और विवाद एक दूसरे से जुड़े हुए है.