Dilli Hatt Fire: बुधवार शाम दक्षिण दिल्ली के आईएनए इलाके में स्थित मशहूर दिल्ली हाट मार्केट में भीषण आग लग गई. इस आग में कई फूड स्टॉल और हस्तशिल्प की दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. शाम करीब 8:55 बजे आग लगी और जल्दी ही बाजार के बड़े हिस्से में फैल गई. हालांकि, समय पर दमकल विभाग के पहुंचने से आग को काबू में कर लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, आग की सूचना मिलते ही 14 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. एक अधिकारी ने बताया, 'हमें रात 8:55 बजे दिल्ली हाट, आईएनए से आग लगने की कॉल मिली थी. हमने तुरंत 13 दमकल गाड़ियां भेजी थीं. आग पर अब काबू पा लिया गया है, लेकिन ऑपरेशन अभी जारी है.'
आग लगते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई. दुकानें धुएं से भर गईं और लपटें आसमान तक पहुंचने लगीं. आग इतनी तेज थी कि 30 से ज्यादा दुकानें पूरी तरह जल गईं. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक धुआं उठता दिखा और फिर तेजी से आग फैल गई.
#WATCH | A massive fire has broken out at Dilli Haat, an open market area situated in the Kidwai Nagar, Delhi pic.twitter.com/0UBYyZmgSF
— Hindustan Times (@htTweets) April 30, 2025
कई दुकानदारों ने बताया कि इस आग से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. एक दुकानदार ने कहा, 'कई फूड स्टॉल और दुकानें जल गई हैं.' एक अन्य दुकानदार ने मीडिया को बताया, 'करीब ₹10 करोड़ का माल जलकर नष्ट हो गया.' वहीं, शौकत अहमद नामक दुकानदार ने कहा, 'मुझे कम से कम ₹1.5 करोड़ का नुकसान हुआ है. हम कुछ भी नहीं बचा सके.' एक और दुकानदार ने कहा, “मेरी पूरी जिंदगी की कमाई चली गई. हमने लोन लेकर यह स्टॉल लगाया था, सब कुछ खत्म हो गया.'