menu-icon
India Daily

38 की उम्र में कैंसर को हराकर लौटी TV की ये एक्ट्रेस, अब दुनिया में कर रही हैं ‘शेरनी’ की तरह राज!

Hina Khan Birthday: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान आज (2 अक्टूबर) अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीतकर न सिर्फ अपने फैंस बल्कि हर महिला को प्रेरित किया है. हिना की यह कहानी डर से लड़ने और दर्द में भी मुस्कुराने की मिसाल है, जिसने उन्हें ‘शेरनी’ बना दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Hina Khan Birthday
Courtesy: Instagram

Hina Khan Birthday: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से पहचान बनाने वाली हिना खान ने जब दुनिया को बताया कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है, तो इंडस्ट्री और उनके लाखों फैंस को गहरा झटका लगा. कैंसर का नाम सुनते ही जहां लोग घबरा जाते हैं, वहीं हिना ने घबराने के बजाय इसे जिंदगी का इम्तिहान माना और लड़ने का फैसला लिया.

हिना ने एक रियलिटी शो में बताया था कि जिस रात उनकी रिपोर्ट आई, उसी समय परिवार के साथ डिनर हो रहा था. रिपोर्ट में कैंसर की पुष्टि हुई, लेकिन तभी दरवाजे पर डिलीवरी बॉय फालूदा आइसक्रीम लेकर आया. हिना ने उस आइसक्रीम को देखकर सोचा, 'घर में मीठा आया है!' यह छोटा सा पल उनके लिए उम्मीद की किरण बना. उन्होंने निराशा छोड़कर खुश रहने और जंग लड़ने का निर्णय लिया. अगले दिन से ही उन्होंने कैंसर से मुकाबले की तैयारी शुरू कर दी.

हिना खान का कीमोथेरेपी का दर्द 

कैंसर ट्रीटमेंट का सबसे कठिन हिस्सा होता है कीमोथेरेपी. हिना को भी बाल झड़ने, थकान, कमजोरी और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा. उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि 'कैंसर से ज्यादा कीमोथेरेपी का दर्द मुश्किल था.'

इसके बावजूद हिना ने खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया. उन्होंने ट्रीटमेंट के दौरान भी रैंप वॉक किया और मुस्कुराते हुए खुद को दुनिया के सामने पेश किया. हिना का मानना है कि बीमारी आपके शरीर को कमजोर कर सकती है, लेकिन जीवन जीने की चाह को नहीं रोक सकती.

कैंसर से जंग के दौरान मानसिक मजबूती

हिना खान ने शारीरिक इलाज के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी खास ध्यान दिया. उन्होंने थेरेपी ली, मेडिटेशन किया और खुद को समझाया कि सकारात्मक रहना आसान नहीं है, इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है. हिना का मंत्र था, 'डरना नहीं, लड़ना है.'

कैंसर को मात देने के बाद आज हिना खान पूरी तरह कैंसर फ्री हैं. उनकी इस हिम्मत और जज्बे को देखकर फैंस ने उन्हें ‘शेरनी’ का खिताब दिया है. उनके इस मुश्किल सफर में बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल हर कदम पर उनके साथ खड़े रहे. कैंसर से जीतने के बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली.