menu-icon
India Daily

दिल्ली-NCR में 'जहरीली हवा' का कहर! 400 के पार पहुंचा AQI; जानें अपने इलाके का हाल

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता फिर बिगड़ गई है. सीपीसीबी के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली का ओवरऑल एअर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 322 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. सर्दियों की शुरुआत के साथ बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi-NCR AQI India Daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: भारत की राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी फिर से खराब होती जा रही है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के मुताबिक, रविवार सुबह दिल्ली ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 322 तक पहुंच गया. ऐसे में AQI 'बहुत खराब' कैटेगरी में आ गया है. एयर क्वालिटी में इस गिरावट ने लोगों के लिए नई चिंताएं बढ़ा दी हैं क्योंकि सर्दियों की शुरुआत के साथ पॉल्यूशन लेवल बढ़ता जा रहा है.

यह डेवलपमेंट केंद्र सरकार के एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम (EWS) की ओर से जारी एक चेतावनी के बाद हुआ है. जिसमें अनुमान लगाया गया था कि अगले छह दिनों में दिल्ली और आस-पास के इलाकों में एयर क्वालिटी 'खराब' और 'बहुत खराब' कैटेगरी के बीच ऊपर-नीचे होती रहेगी.

गुरुग्राम और नोएडा का AQI 

NCR में भी पॉल्यूशन लेवल ज्यादा रहा. नोएडा में, AQI 353 रिकॉर्ड किया गया, जबकि गाजियाबाद में 310, दोनों 'बहुत खराब' कैटेगरी में हैं. गुरुग्राम में हवा थोड़ी बेहतर रही, जहां AQI 247 था जिससे यह 'खराब' कैटेगरी में आ गया. फरीदाबाद में हवा तुलनात्मक रूप से ज्यादा साफ थी, जहां AQI 198 था जिसे 'मॉडरेट' कैटेगरी में रखा गया था.

दिल्ली के इलाकों का AQI लेवल

इलाके के हिसाब से डेटा से पता चला कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में एयर पॉल्यूशन का लेवल ‘गंभीर’ था. CPCB के बनाए SAMEER ऐप के अनुसार, आनंद विहार (430) और वजीरपुर (403) में शहर की सबसे खराब एयर क्वालिटी दर्ज की गई. कई दूसरे इलाकों में एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ रेंज में रही इनमें अशोक विहार (369), बवाना (390), चांदनी चौक (376), जहांगीरपुरी (370), पंजाबी बाग (353) और विवेक विहार (371) शामिल हैं.

आरके पुरम और ITO 

अलीपुर (309), बुराड़ी क्रॉसिंग (344), द्वारका सेक्टर 8 (301), ITO (329), आरके पुरम (324) और सिरीफोर्ट (322) जैसे इलाकों में भी AQI का लेवल ‘बहुत खराब’ रहा. हालांकि, कुछ जगहों पर एयर क्वालिटी थोड़ी बेहतर थी. आया नगर (272), IGI एयरपोर्ट (269), लोधी रोड (290) और NSIT द्वारका (285) ‘खराब’ कैटेगरी में थे, जबकि नजफगढ़ (164) और श्री अरबिंदो मार्ग (176) तुलनात्मक रूप से साफ थे, जो ‘मॉडरेट’ कैटेगरी में आते हैं.