menu-icon
India Daily

'हम में से एक और चला गया', सतीश शाह के निधन पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, जताया शोक

दिग्गज एक्टर सतीश शाह का 74 साल की उम्र में निधन हो गया. अमिताभ बच्चन और कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Satish Shah Death- India Daily
Courtesy: Big B Blog

मुंबई: कई फिल्मों और टीवी शो में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाले दिग्गज एक्टर सतीश शाह का शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया. एक्टर केवल 74 साल के थे. सतीश शाह ने अपने लंबे करियर में हास्य और गंभीर दोनों तरह के किरदार निभाए हैं. उहोंने बॉलीवुड और टीवी जगत में अपनी अलग पहचान बनाई थी.

उनकी मौत की खबर सुनकर कई बॉलीवुड और टीवी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है. इस बीच, मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी अपने ब्लॉग में भूतनाथ के अपने सह-कलाकार के निधन पर भावपूर्ण शोक व्यक्त किया है.

अमिताभ बच्चन ने दी श्रद्धांजलि

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा, 'एक और दिन, एक और काम, एक और सन्नाटा... हममें से एक और का निधन... सतीश शाह, एक युवा प्रतिभा, और बहुत कम उम्र में हमें छोड़कर चले गए. और सितारे हम सबके साथ नहीं हैं. और ये कठिन समय... सामान्य स्थिति में व्यक्त करना अच्छा नहीं है. हर पल हम सभी के लिए अशुभ संकेत हैं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'उस पुरानी कहावत का पालन करना सहज है... 'लेकिन शो चलता रहना चाहिए'... और ऐसा ही होता है, जैसे जीवन चलता है. हर दिन एक विकल्प की अभिव्यक्ति... या जहां भी 'शो' हमें ले जाए. इसलिए संकट और उदासी, निराशा में भी सामान्य स्थिति और काम का चेहरा बना रहता है. लेकिन नहीं, सामान्य स्थिति का पीछा करना अनुचित है.'

Satish Shah Death
Satish Shah Death Bigg B Blog

कैसे हुई सतीश शाह की मौत?

सतीश शाह का निधन किडनी फेल होने की वजह से हुआ है. पी.डी. हिंदुजा अस्पताल एवं चिकित्सा अनुसंधान केंद्र ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि सुबह उन्हें आपातकालीन कॉल मिली. अस्पताल की टीम तुरंत उनके आवास पर पहुंची, जहां उन्हें बेहोश पाया गया. एम्बुलेंस में सीपीआर शुरू किया गया और अस्पताल पहुंचने पर भी जारी रहा. अस्पताल की टीम की सर्वोत्तम कोशिशों के बावजूद उन्हें होश में नहीं लाया जा सका.

सतीश शाह ने लगभग पांच दशकों तक हिंदी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम किया. वे अपनी कॉमिक टाइमिंग और रियलिस्टिक अभिनय के लिए जाने जाते थे. उनकी भूमिकाओं में हास्य के साथ-साथ भावनात्मक गहराई भी देखने को मिलती थी.