नई दिल्ली: हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग मामले के मास्टरमाइंड और WANTED गैंगस्टर सुनील सरधानिया को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से डिपोर्ट कर भारत भेजा गया.
जानकारी के मुताबिक सुनील सरधानिया को पहले जेरूसलम में लोकेट किया गया था, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर भारत प्रत्यर्पण किया गया. अब हरियाणा STF सुनील सरधानिया से राहुल फाजिलपुरिया फायरिंग के साथ साथ हत्या के एक और मामले में पूछताछ करेगी.
गैंगस्टर सुनील सरधानिया न सिर्फ राहुल फाजिलपुरिया फायरिंग केस का मुख्य आरोपी है, बल्कि प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन हत्याकांड में भी उसका नाम सामने आया है. इस वारदात मे प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
गैंगस्टर सुनील सरधानिया की क्राइम कुंडली
गौर किया जाए तो साल 2024 में हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-77 के SPR रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने रोहित शौकीन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन की हत्या के बाद गैंगस्टर सुनील सरधानिया ने सोशल मीडिया पर इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था.
हालांकि इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार भी कर लिया था. और आरोपियो से पूछताछ और जांच में गैंगस्टर सुनील सरधानिया का नाम मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि हरियाणा पुलिस ने गैंगस्टर सुनील सरधानिया के खिलाफ पहले ही लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया हुआ था. बात की जाए गैंगस्टर सुनील सरधानिया की तो गेंगस्टर सुनील सरधानिया हरियाणा और एनसीआर में हुई के कई वारदातों में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में शामिल था और हरियाणा पुलिस ने गैंगस्टर सुनील सरधानिया को अपनी मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किया हुआ था. जिनमें राहुल फाजिलपुरिया पर हुई फायरिंग समेत कई दूसरी संगीन वारदतें भी शामिल हैं.
राहुल फाजिलपुरिया फायरिंग केस में होगी पूछताछ
फिलहाल अब सुनील सरधानिया को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है अब हरियाणा STF उसे कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड लेगी और उम्मीद है कि सुनील सरधानिया से पूछताछ कर गैंगवार और फायरिंग केस में नए खुलासे होने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक सुनील सरधानिया कप एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस उसे लेकर पहले सीधे गुरुग्राम ले जाया जाएगा, जहां उससे पूछताछ के लिए लेकर गई है जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड ली जाएगी.