Delhi Monsoon: राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह का वक्त तब मातम में बदल गया, जब तेज बारिश के चलते एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई. हादसा सिविल लाइंस इलाके में हुआ, जिसमें एक मां और उसके 17 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, हादसे की सूचना सुबह 9:53 बजे मिली थी. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया. हालांकि, जब तक बचाव दल ने मलबे से सभी को निकाला, तब तक मां-बेटे की जान जा चुकी थी.
घटना एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से हुई. मृतकों की पहचान मीरा और उनके बेटे गणपत (17) के रूप में की गई है. हादसे के वक्त वे दीवार के पास ही मौजूद थे. बताया जा रहा है कि दीवार लंबे समय से अस्थिर थी और बारिश ने उसकी कमजोर नींव को और हिला दिया, जिससे वह भरभराकर गिर पड़ी.
हादसे में मीरा का बड़ा बेटा दशरथ (19) और एक अन्य व्यक्ति नन्हे (35) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने चेक करके जानकारी दी, दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा कि निर्माण स्थलों पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
यह हादसा सिर्फ एक दीवार के गिरने का नहीं है, बल्कि यह लापरवाही की बड़ी कीमत भी है. मानसून के मौसम में कमजोर और अधूरी इमारतें, खुले निर्माण स्थल और सुरक्षा में कोताही, लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है. ऐसे में प्रशासन और आम लोगों दोनों को सतर्क रहने की जरूरत है.