menu-icon
India Daily

Delhi-NCR Monsoon: दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश ने बनाया दिन, उमस से मिली राहत, जानिए कब तक छाए रहेंगे काले बादल

दिल्ली-NCR में तेज बारिश शुरु हो गई है. बारिश की वजह से यहां लोगों को उमस से राहत मिली है. आईएमडी ने इसके लिए पहले ही चेतावनी दी थी कि 'आज दिल्ली में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ गरज/बिजली गिरने की संभावना है.'

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Delhi-NCR Monsoon
Courtesy: AIR (X)

Delhi-NCR Monsoon: मंगलवार, 29 अप्रैल को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. भारी बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव हो गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 1-2 घंटों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. आईटीओ क्रॉसिंग, पंचकुइयां रोड और नोएडा जैसे क्षेत्रों से प्राप्त दृश्यों में कई स्थानों पर जलभराव और यातायात जाम दिखाई दिया.

सोमवार रात से लगातार बारिश हो रही है. लगातार बारिश के कारण यात्रियों, खासकर दफ्तर जाने वालों और छात्रों को काफी परेशानी हो रही है.

तेज बारिश 

आईएमडी के दिन के पूर्वानुमान में कहा गया है, आज दिल्ली में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ गरज/बिजली गिरने की संभावना है.

भारत में एक सप्ताह तक बारिश का मौसम रहने की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कम से कम 4 अगस्त तक देश के बड़े हिस्से में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. यह चेतावनी हिमाचल की पहाड़ियों से लेकर केरल के तटों तक, लगभग हर क्षेत्र में अलग-अलग तीव्रता के साथ जारी की गई है.

उत्तर-पश्चिम भारत

29 जुलाई को पूर्वी राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में भी तेज़ बारिश होगी. आईएमडी ने इन इलाकों में बाढ़ और व्यवधान की आशंका जताई है.

पश्चिम भारत

29 जुलाई को कोंकण और गुजरात के कुछ हिस्सों में बारिश होगी तथा पूरे सप्ताह हल्की लेकिन लगातार बारिश होने की संभावना है.

पूर्वोत्तर और पूर्व-मध्य भारत

असम और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस बीच, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में गरज के साथ छिटपुट लेकिन तेज़ बारिश होने की संभावना है.

दक्षिणी प्रायद्वीप

केरल और तटीय कर्नाटक में 29 से 30 जुलाई के बीच भारी बारिश और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है. दक्षिण भारत के बाकी हिस्सों में आने वाले दिनों में छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

दिल्ली में आज तेज बारिश 

 

 

दिल्ली में जलभराव

दिल्ली में आज भारी बारिश के बाद जखीरा अंडरपास में पानी भर जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.