menu-icon
India Daily

Delhi Monsoon: दिल्ली में आज छाए रहेंगे काले बादल या फिर छूटेंगे पसीने? जानें शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल 

बारिश के मौसम में मच्छरों के बढ़ते खतरे को देखते हुए नगर निगम ने सख्त कदम उठाए हैं. हाल ही में किए गए निरीक्षणों में 1.56 लाख से अधिक घरों में मच्छर प्रजनन पाया गया. इस पर कार्रवाई करते हुए 32 हजार से ज्यादा लोगों को चालान जारी किए गए हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Delhi Monsoon
Courtesy: Pinterest

Delhi Monsoon: राजधानी दिल्ली में गर्मी और उमस से परेशान लोगों को आज मौसम से थोड़ी राहत मिली है. सोमवार को कई इलाकों में बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी देखने को मिली, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.

तापमान में गिरावट के संकेत

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. सोमवार को सफदरजंग इलाके में तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जबकि न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया गया. पालम में 10.7 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो दिल्ली के अन्य हिस्सों की तुलना में अधिक रही.

आज कैसा रहेगा मौसम?

आज सुबह से ही आसमान में बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी. कुछ समय के लिए धूप भी निकल सकती है, लेकिन दिनभर मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है. हल्की से मध्यम बारिश के कारण तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है, जिससे गर्मी और चिपचिपाहट से राहत मिल सकती है.

वायु गुणवत्ता में सुधार

बादलों और बारिश की वजह से राजधानी की हवा पहले से साफ नजर आई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 86 रहा, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है. आने वाले दिनों में भी हवा की गुणवत्ता इसी तरह बनी रहने की उम्मीद है.

मच्छरों पर नगर निगम की नजर

बारिश के मौसम में मच्छरों के बढ़ते खतरे को देखते हुए नगर निगम ने सख्त कदम उठाए हैं. हाल ही में किए गए निरीक्षणों में 1.56 लाख से अधिक घरों में मच्छर प्रजनन पाया गया. इस पर कार्रवाई करते हुए 32 हजार से ज्यादा लोगों को चालान जारी किए गए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि आसपास पानी जमा न होने दें और नियमित रूप से सफाई करें ताकि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचा जा सके.