menu-icon
India Daily

दिल्ली के जंतर मंतर पर शख्स ने गोली मारकर की खुदकुशी, मृतक की पहचान अभी भी अज्ञात; पुलिस ने शुरू की जांच

राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर पर सोमवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें गोली लगने से शख्स का शव मिला.

auth-image
Edited By: Antima Pal
man shoots himself
Courtesy: x

राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक स्थल जंतर मंतर पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया. एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा सुबह करीब 9 बजे चाय की दुकान के पास मेटल डिटेक्टर गेट के नजदीक हुआ. दिल्ली पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, जहां शव को गोली लगे घाव के साथ मिला. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस घटनास्थल को सील कर जांच में जुटी हुई है.

यह घटना जंतर मंतर जैसे संवेदनशील इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. सुबह के वक्त जंतर मंतर पर सामान्य हलचल चल रही थी. अचानक एक तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहल उठे. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक व्यक्ति ने अपनी पिस्तौल से खुद को सिर में गोली मारी. चाय स्टॉल के पास यह हादसा हुआ, जहां लोग अक्सर इकट्ठा होते हैं.

दिल्ली के जंतर मंतर पर शख्स ने गोली मारकर की खुदकुशी

पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हमें कॉल पर जानकारी मिली कि जंतर मंतर पर फायरिंग हुई है. टीम तुरंत पहुंची और शव बरामद किया. व्यक्ति की उम्र 30-40 के बीच लग रही है, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं मिले.' घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है, जो सुराग तलाश रही है. 

पोस्टमॉर्टम और केस दर्ज 

दिल्ली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके को घेर लिया. शव को कानूनी औपचारिकताओं के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. एक अधिकारी ने कहा, "हम सटीक कारणों की पड़ताल कर रहे हैं. क्या यह मानसिक तनाव से प्रेरित था या कोई और वजह? सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं." पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के परिजनों की तलाश के लिए मोबाइल नंबर, फिंगरप्रिंट और फोटो का इस्तेमाल किया जा रहा है. 

जंतर मंतर दिल्ली का वह प्रतीक है, जहां किसान, छात्र और नागरिक अपनी आवाज बुलंद करते हैं. लेकिन आज यह जगह एक अनजान व्यक्ति के दर्द की गवाही दे रही है.  एनजीओ और काउंसलरों ने अपील की है कि हेल्पलाइन नंबर 9152907829 पर मदद लें. पुलिस ने अपील की है कि कोई सुराग हो तो 100 नंबर पर कॉल करें. जांच आगे बढ़ने पर और डिटेल्स सामने आएंगी. फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.