आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को वडोदरा में आयोजित बूथ वालेंटियर्स के क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि 2027 के गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की सत्ता जाएगी और गुजरात के लोगों की सरकार बनेगी.
30 साल का शासन, डर और भ्रष्टाचार
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा पिछले 30 वर्षों से डर, जेल और भ्रष्टाचार के दम पर गुजरात पर राज कर रही है. उन्होंने कहा कि अब जनता के मन से डर निकल चुका है और लोग खुलकर भाजपा के खिलाफ बोल रहे हैं. यह लड़ाई सत्ता की नहीं, बल्कि गुजरातियों के सम्मान और न्याय की लड़ाई है.
कांग्रेस पर भी सीधा हमला
अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से जनता को कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि कांग्रेस नेताओं को भाजपा सरकार से सरकारी ठेके मिलते हैं. केजरीवाल का दावा था कि गुजरात में भाजपा को अगर कोई हरा सकता है, तो वह सिर्फ आम आदमी पार्टी है.
किसान, व्यापारी और युवा परेशान
केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में किसान, व्यापारी और युवा सबसे ज्यादा परेशान हैं. किसानों को न तो फसलों का पूरा दाम मिलता है और न ही समय पर खाद, बीज और पानी. व्यापारी टैक्स और चंदे देने के बाद भी अपमानित महसूस करते हैं. युवाओं के पास रोजगार नहीं है.
शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की हालत जानबूझकर खराब की गई है, ताकि गरीब लोगों को मजबूरी में प्राइवेट स्कूल और अस्पतालों में जाना पड़े. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ये प्राइवेट संस्थान भाजपा नेताओं से जुड़े हैं.
आदिवासी इलाकों की अनदेखी
केजरीवाल ने आदिवासी क्षेत्रों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के विकास के लिए आने वाला पैसा जनता तक नहीं पहुंचता. आदिवासी नेताओं को आवाज उठाने पर जेल भेज दिया जाता है. उन्होंने आदिवासी कल्याण फंड के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया.
भाजपा विधायकों की चिट्ठी का जिक्र
केजरीवाल ने कहा कि खुद भाजपा के विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रशासनिक गिरावट की बात मानी है. जब विधायक और मुख्यमंत्री की भी नहीं सुनी जा रही, तो आम जनता की क्या सुनवाई होगी.
2027 के लिए दावा
अंत में केजरीवाल ने कहा कि अगर भाजपा ने अच्छा काम किया होता, तो आज आम आदमी पार्टी की सभाओं में इतनी भीड़ नहीं होती. उन्होंने भरोसा दिलाया कि 2027 में गुजरात में बदलाव तय है और आम आदमी पार्टी एक खुशहाल, डर-मुक्त और ईमानदार गुजरात बनाएगी.