menu-icon
India Daily

IIT दिल्ली में रहस्यमयी मौत! हॉस्टल में फांसी के फंदे से लटका मिला छात्र; पुलिस का बयान सुन उड़ गए सबके होश!

IIT दिल्ली के एक 25 वर्षीय पीएचडी छात्र की बुधवार को उसके होस्टल कमरे में मृत स्थिति में लाश मिली. यह छात्र चंडीगढ़ का रहने वाला था और दूसरे साल का डॉक्टोरल छात्र था. छात्र को दो दिन से किसी ने नहीं देखा था, जिसके बाद उसका शव कमरे में पड़ा मिला.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
IIT-Delhi Case
Courtesy: Pinterest

IIT-Delhi Case: IIT दिल्ली के एक 25 वर्षीय पीएचडी छात्र की बुधवार को उसके होस्टल कमरे में मृत स्थिति में लाश मिली. यह छात्र चंडीगढ़ का रहने वाला था और दूसरे साल का डॉक्टोरल छात्र था. छात्र को दो दिन से किसी ने नहीं देखा था, जिसके बाद उसका शव कमरे में पड़ा मिला.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतक के शरीर पर कोई visible चोट के निशान नहीं थे, लेकिन बिस्तर के पास उल्टियां पाई गईं, जिससे संभावना जताई जा रही है कि यह कोई मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है ताकि मौत का सही कारण पता चल सके.

कैसे सामने आई घटना?

यह मामला तब सामने आया जब किशनगढ़ पुलिस स्टेशन को एक PCR कॉल आई, जिसमें बताया गया कि छात्र अपने कमरे के दरवाजे पर लगातार खटखटाए जाने के बावजूद प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था और दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मिलकर दरवाजा तोड़ा और कमरे में छात्र को बिस्तर पर बेहोश पड़ा पाया. डॉक्टरों ने उसे मौके पर मृत घोषित कर दिया.

जांचकर्ताओं ने बताया कि कमरे में न तो कोई संघर्ष के निशान थे न ही कोई घुसपैठ के संकेत थे. शुरुआती जांच से यह सामने आया कि छात्र को दो दिन पहले खाना खाते हुए देखा गया था. जब छात्रों ने उसकी अनुपस्थिति को लेकर चिंता जताई, तो कैंपस सुरक्षा ने पुलिस को सूचित किया.

फॉरेंसिक टीम की जांच

पुलिस ने घटनास्थल से नमूने इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा है. छात्र के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त कर लिए गए हैं ताकि जांच में मदद मिल सके.

IIT दिल्ली ने जताया शोक

आईआईटी दिल्ली ने छात्र की असमय मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया. संस्थान ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा, 'IIT दिल्ली अपने दूसरे वर्ष के पीएचडी छात्र की दुखद और असमय मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करता है. आज होस्टल रूम में उनका शव पाया गया. इस दुख की घड़ी में संस्थान शोक संतप्त परिवार के साथ है और उन्हें सभी सहायता प्रदान कर रहा है. दिल्ली पुलिस इस दुखद घटना की जांच कर रही है.'