menu-icon
India Daily

लाल किला मेट्रो स्टेशन कब तक रहेगा बंद? DMRC ने दिया बड़ा अपडेट

डीएमआरसी ने कहा, सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन 12 नवंबर को भी बंद रहेगा. बाकी सभी स्टेशन सामान्य रूप से चालू हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
metro stations
Courtesy: Photo-X

नई दिल्ली: दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं. इस ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 12 हो गई. इनमें 2 महिलाएं हैं. अब तक दो शवों की पहचान हो पाई है. धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में हुआ. 

डीएमआरसी ने कहा, "सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन 12 नवंबर को भी बंद रहेगा. बाकी सभी स्टेशन सामान्य रूप से चालू हैं. कृपया आगे की अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनल्स को फ़ॉलो करें." वहीं धमाके के बाद दिल्ली लाल किला को 13 नवंबर तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भी अलर्ट मोड पर है. वॉयलेट लाइन पर यात्रियों की सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई. कार ब्लास्ट के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) अलर्ट मोड पर है. घटना के बाद पुलिस के निर्देशानुसार लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 और 4 को अगले आदेश तक एंट्री और एग्जिट के लिए बंद कर दिया गया. 

वॉयलेट लाइन पर यात्रियों की सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई. डीएमआरसी के अनुसार मेट्रो ट्रेन का परिचालन सामान्य रूप से जारी रहा. DMRC ने ट्वीट किया कि सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद है. अन्य सभी स्टेशन सामान्य रूप से कार्यरत हैं.

धमाके से मचा हड़कंप

सोमवार शाम करीब 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास अचानक जोरदार धमाका हुआ. चश्मदीदों के मुताबिक, धमाका इतनी तेज़ आवाज़ में हुआ कि आसपास खड़ी गाड़ियां हिल गईं और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला. धमाके के बाद कई फायर टेंडर और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं.