menu-icon
India Daily

पंजाब के सरहिंद स्टेशन पर खौफनाक हादसा, गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग; तीन डिब्बे जलकर खाक

आज सुबह पंजाब के सरहिंद स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12204 अमृतसर-सहरसा के एक कोच में आग लग गई. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग बुझा दी गई है: रेल मंत्रालय

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Punjab Garib Rath Express Train
Courtesy: X

Punjab Garib Rath Express Train: शनिवार, 18 अक्टूबर, 2025 को पंजाब में अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई. यह घटना सरहिंद जंक्शन के पास हुई और शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. जब आग लगी तब ट्रेन लुधियाना से दिल्ली जा रही थी. तीन कोच में आग लग गई और एक महिला बुरी तरह जल गई. उसे तुरंत इलाज के लिए पास के हॉस्पिटल ले जाया गया.

जब कोच नंबर 19 से धुआं निकलने लगा तो यात्रियों में घबराहट फैल गई. उनमें से कई दिल्ली जा रहे जो बिजनेसमैन थे. उन्होंने तुरंत इमरजेंसी चेन खींची और ट्रेन अंबाला पहुंचने से सिर्फ आधा किलोमीटर पहले रुक गई. लोको पायलट ने भी इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल किया और सभी यात्रियों को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत ट्रेन से उतरने का निर्देश दिया.

इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची

रेलवे अधिकारियों, पुलिस (GRP और RPF) और फायरफाइटर्स सहित इमरजेंसी टीमें जल्द ही मौके पर पहुंच गईं. फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में लगभग एक घंटा लगा. शुक्र है, किसी की मौत नहीं हुई. हालांकि, घबराहट में ट्रेन से कूदने की कोशिश करते समय कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं. उन्हें मौके पर ही फर्स्ट एड दिया गया.

रेल मंत्रालय ने किया ट्वीट

इस घटना के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें जलती हुई ट्रेन से बचने के बाद यात्री अपने सामान के साथ पटरियों के पास खड़े दिख रहे हैं. रेल मंत्रालय ने आग लगने की पुष्टि की और एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, 'आज सुबह पंजाब के सरहिंद स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12204 अमृतसर-सहरसा के एक कोच में आग लग गई. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग बुझा दी गई है.' अभी यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि आग असल में कैसे लगी.