Delhi Weather Update: दिल्ली और NCR में गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. राजधानी इस सीजन की पहली लू की चपेट में आ चुकी है. रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया, जिससे गर्मी का असर और भी तीव्र हो गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
सफदरजंग में तापमान 42.1 डिग्री और पालम में 42.6 डिग्री तक पहुंच गया. यह आंकड़े गर्मी की स्थिति को दर्शाते हैं. वहीं लोधी रोड और सेंट्रल रिज क्षेत्र में क्रमश: 42.3 और 42.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. ये आंकड़े राजधानी में लू जैसे हालात को स्पष्ट करते हैं.
NCR के अन्य हिस्सों जैसे नोएडा और गुरुग्राम में भी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. नोएडा में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री और गुरुग्राम में 42 डिग्री दर्ज किया गया. पूरे क्षेत्र में गर्म हवाओं और तेज धूप का प्रकोप देखने को मिल रहा है.
IMD ने येलो अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों को दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. भविष्यवाणी के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. यह गर्मी के मौसम की गंभीरता को दर्शाता है. उच्च आर्द्रता (humidity) से गर्मी और ज्यादा महसूस हो सकती है.' - IMD अधिकारी. रातों में भी राहत की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ऊपर बना हुआ है. लगातार लू के चलते स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की संभावना बढ़ गई है.
हालांकि इस गर्मी से राहत की उम्मीद की जा रही है. IMD के अनुसार, गुरुवार के बाद राजधानी में आंधी-तूफान और हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि जून की शुरुआत अपेक्षाकृत सामान्य रही, लेकिन 5 जून से तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है. 7 जून को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री दर्ज हुआ था, जो अब 44 डिग्री तक पहुंच चुका है. नागरिकों को सलाह दी गई है कि धूप में अधिक देर न रहें, खूब पानी पिएं और गर्मी से बचने के उपाय करें.